Advertisement

शासन ने लंबे समय से विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती न हो पाने के कारण अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति

शासन ने लंबे समय से विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती न हो पाने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही हैं, लेकिन बल्देवगढ़ ब्लॉक के कई स्कूल ऐसे हैं जहां फर्जी तरीके से अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई है।
जिसमें कई विद्यालय मिल जाएंगे जिनमें अतिथि शिक्षक तो नियुक्त हैं, लेकिन वह कागजों तक सीमित हैं। वह अपना शिक्षण कार्य न करके अन्य काम धड़ल्ले से कर रहे हैं। ऐसा ही मामला बल्देवगढ़ विकासखंड के संकुल केंद्र भेलसी के संयुक्त रूप से संचालित प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल बड़ाघाट में देखा गया। जिसमें अतिथि शिक्षक के पद पर महेश शुक्ला नियुक्त हैं। जिन्होंने अतिथि शिक्षक के पद पर जोड़-तोड़ कर नियुक्ति तो करा ली, लेकिन सत्र शुरू होने के बाद वह विद्यालय नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का आरोप है कि वह विद्यालय में 1 दिन को आते हैं और पूरे माह के दस्तखत कर चले जाते हैं। ग्रामीणों ने अब तक उनका चेहरा तक नहीं देखा। जबकि वह लखेरी ग्राम में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चला रहे हैं और पूरे समय ग्राहकों का बैंकिंग का कार्य निपटाते हैं। अब यह बात समझ में नहीं आती कि अगर वह कियोस्क बैंक संचालित करते हैं तो विद्यालय में कैसे अध्यापन कार्य कर पाएंगे। ग्रामीणों ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति बारीकी से जांच किए जाने की मांग की है। जिससे कोई छात्रों के भविष्य दोबारा खिलवाड़ न कर सके। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त अतिथि शिक्षक के विकास खंड के एक जिम्मेदार अधिकारी के संबंध होने के कारण नियुक्ति की गई है। इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी पीके जैन का कहना है कि मैं इस संबंध में संकुल प्राचार्य से बात करता हूं। इसकी जांच करवाउंगा। जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook