Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा में युवाओं की रुचि नहीं पीईबी को मिले पांच लाख कम अावेदन पत्र

डीबी स्टार पीईबी ने उच्चतर माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षकों के 30 हजार पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया, परीक्षा के फाॅर्म भरने की ऑन लाइन डेट भी एक महीने बढ़ाई लेकिन आवेदकों की संख्या सात लाख से अधिक नहीं हो सकी है।
इस मामले में जब डीबी स्टार टीम ने एक्सपर्ट से बात की तो पता चला कि पिछली संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2011 में आयोजित की गई थी। तब लाखों आवेदक तैयारी करते रहे लेकिन परीक्षा न होने से उन्होंने अपनी लाइन चेंज कर ली। कुछ आवेदक दूसरी परीक्षाओं के माध्यम से नौकरियों में चले गए। यही नहीं बीएड कोर्स दो साल का होने के कारण भी सैकड़ों युवाओं ने बीएड कोर्स नहीं किया। इस कारण वे इस परीक्षा के लिए योग्य नहीं हो पाए।

डीबी स्टार ने इस मामले में पीईबी के अफसरों से बात की। इस बारे में उनका कहना था कि हमें उम्मीद थी कि 12 लाख से अधिक आवेदक उच्चतर माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक परीक्षा मे शामिल होंगे, क्योकि सैलरी बढ़ गई है तथा पद भी सीधी भर्ती के माध्यम से हो रहे हैं। बोर्ड नेे चार बार फाॅर्म भरने की डेट भी बढ़ाई, लेकिन सात लाख आवेदकों ने ही फाॅर्म भरे हैं।

2011 की संविदा शिक्षक पद की सैलरी और योग्यता

Âवर्ग एक :
सैलरी योग्यता पद

9000 पीजी-बीएड संविदा

Âवर्ग दो : सैलरी योग्यता पद

0700 स्नातक-बीएड संविदा

2018 में उ.मा. और मा. शिक्षकों की सैलरी व योग्यता

Âनाम -
उच्चतर माध्यमि क शिक्षक

Âसैलरी - 38000 रुपए, योग्यता-पीजी कोर्स व बीएड, पद-सीधी भर्ती

Âनाम - माध्यमिक शिक्षक

Âसैलरी - 36 हजार रुपए, योग्यता-ग्रेजुएशन व बीएड, पद-सीधी भर्ती

आवेदकों की संख्या उम्मीद से कम रही है

 सैलरी बढ़ने और सीधी भर्ती के पद होने के बाद भी इस बार आवेदकों की संख्या काफी कम रही है। इसके पीछे आवेदकों का दूसरी नौकरियों में जाना भी हो सकता है। हमारी उम्मीद से काफी कम यानी मात्र सात लाख उम्मीदवारों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है। एकेएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक (पीईबी)

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook