10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित
हैं। अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 1 दिसंबर यानी आज से ही शुरू होने काे हैं।
फिलहाल शिक्षकों सहित अधिकारी-कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी और
छुटिट्यों के चलते पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है।
10वीं और 12वीं में 60 से 70 प्रतिशत कोर्स पूरा हो पाया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने दिसंबर तक अब प्राचार्यों को कोर्स पूरा कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद जनवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के प्राचार्यों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि हर हाल में दिसंबर तक कोर्स पूरा कराएं। इसके लिए शिक्षकों से निदानात्मक कक्षाएं लगवाई जाएं। कई स्कूलों में पहले से ही एक्स्ट्रा क्लास शुरू कर पढ़ाई को कवर करने का प्रयास शुरू हो गया है। इधर पढ़ाई, कोर्स, प्री-टेस्ट और वार्षिक परीक्षा को लेकर बोर्ड परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ गई है। कोर्स, प्री-बोर्ड के अलावा इन्हें वार्षिक परीक्षा के लिए भी तैयारी करना है।
स्कूलों में नहीं हो पाई अतिथि शिक्षकों की भर्ती -इस बार ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के चलते अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई। इससे स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का अभाव बना हुआ है जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई है। पिछले छह सालों से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है, आलम यह है कि कई स्कूल अतिथि शिक्षकों के ही भरोसे चल रहे हैं।
विशेष प्रबंध कराए जाएंगे
नवोदय में प्रवेश के लिए 15 तक करें आवेदन
मंदसौर | लदुना नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रामविलास चौरसिया ने बताया सत्र 2019-2020 के लिए कक्षा 6वीं की 80 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इन सीटों पर प्रवेश के लिए जिलेभर में चयनित परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी।
10वीं और 12वीं में 60 से 70 प्रतिशत कोर्स पूरा हो पाया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने दिसंबर तक अब प्राचार्यों को कोर्स पूरा कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद जनवरी में प्री-बोर्ड परीक्षा होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के प्राचार्यों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि हर हाल में दिसंबर तक कोर्स पूरा कराएं। इसके लिए शिक्षकों से निदानात्मक कक्षाएं लगवाई जाएं। कई स्कूलों में पहले से ही एक्स्ट्रा क्लास शुरू कर पढ़ाई को कवर करने का प्रयास शुरू हो गया है। इधर पढ़ाई, कोर्स, प्री-टेस्ट और वार्षिक परीक्षा को लेकर बोर्ड परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ गई है। कोर्स, प्री-बोर्ड के अलावा इन्हें वार्षिक परीक्षा के लिए भी तैयारी करना है।
स्कूलों में नहीं हो पाई अतिथि शिक्षकों की भर्ती -इस बार ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया के चलते अतिथि शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई। इससे स्कूलों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का अभाव बना हुआ है जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई है। पिछले छह सालों से शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है, आलम यह है कि कई स्कूल अतिथि शिक्षकों के ही भरोसे चल रहे हैं।
विशेष प्रबंध कराए जाएंगे
नवोदय में प्रवेश के लिए 15 तक करें आवेदन
मंदसौर | लदुना नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रामविलास चौरसिया ने बताया सत्र 2019-2020 के लिए कक्षा 6वीं की 80 सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इन सीटों पर प्रवेश के लिए जिलेभर में चयनित परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी।