Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा

शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा हाेने की संभावना है। इसकी वजह जहां हाईस्कूल के लिए एक पद के लिए11 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। वहीं मिडिल स्कूल में एक पद के लिए 39 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे।


डीबी स्टार
सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए इस बार भी कॉम्पीटिशन टफ रहेगा। पीईबी को माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मिले आवेदनों से यह साबित हो रहा है। पीईबी के अफसरों के मुताबिक उच्च माध्यमिक यानी हाई स्कूल वर्ग में जहां लगभग सवा दो लाख युवाओं ने आवेदन किया है, वहीं मिडिल स्कूल के लिए यह आंकड़ा साढ़े चार लाख आवेदनों तक पहुंच गया है। इससे स्पष्ट है कि उच्च माध्यमिक से ज्यादा स्पर्धा माध्यमिक श्रेणी में रहेगी। बताया जाता है कि है कि हाई स्कूल में मिडिल स्कूल की तुलना में शिक्षकों ज्यादा पद हैं, लेकिन यहां आवेदनों की संख्या मिडिल स्कूल की तुलना में कम है। दूसरी ओर मिडिल स्कूल में पद कम हैं, मगर आवेदनों की संख्या काफी ज्यादा है। हाई स्कूल के लिए परीक्षा 29 दिसंबर से शुरू होगी, वहीं मिडिल स्कूल में शिक्षकों के अगले साल 19 जनवरी से परीक्षा होगी। दोनों ही पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियमित भर्ती होगी। मिडिल स्कूल शिक्षक का न्यूनतम वेतन 32 हजार 800+महंगाई भत्ता है, वहीं हाई स्कूल शिक्षक को 36 हजार 200+महंगाई भत्ता वेतन मिलेगा।

उम्मीदवारों में कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी

 उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। मिडिल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जहां लगभग साढ़े चार लाख आवेदन आए हैं, वहीं हाईस्कूल वर्ग में लगभग सवा दो लाख आवेदन आए हैं। इससे उम्मीदवारों में कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी। एकेएस भदौरिया, परीक्षा नियंत्रक, पीईबी

29

दिसंबर 2018 से शुरू होगी हाई स्कूल शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा

आवेदन और पदों का गणित

उच्च माध्यमिक वर्ग में 19 हजार 220 पदों पर भर्ती होगी। इनके लिए पीईबी को सवा दो लाख आवेदन मिले हैं। यानी प्रत्येक पद के लिए दस से ज्यादा उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे। उधर, माध्यमिक वर्ग में 11 हजार 374 पदों पर भर्ती होगी। इनके लिए साढ़े चार लाख आवेदन आए हैं। यानी प्रत्येक पद के लिए 39 से ज्यादा दावेदार होंगे। 30 हजार 594 पदों के लिए आयोजित हो रही परीक्षा में कट ऑफ हाई होगा।

ग्रेजुएट युवाओं से बढ़ा आंकड़ा

मिडिल शिक्षक भर्ती में अधिक आवेदनों की मुख्य वजह ग्रेजुएशन की डिग्री मानी जा रही है। जानकारों का कहना है कि पीजी के साथ बीएड पास उम्मीदवार कम हैं, जबकि ग्रेजुएशन करने वालों की संख्या ज्यादा है। हाई स्कूल कैटेगरी में मिडिल स्कूल की अपेक्षा कम आवेदन आए हैं। जबकि मिडिल स्कूल के शिक्षकों के लिए दो वर्षीय डिप्लोमा (एजुकेशन) वालों ने भी आवेदन किया है। इस कारण इस श्रेणी में आवेदन का आंकड़ा चार लाख को पार कर गया है।

19

जनवरी 2019 से शुरू होगी मिडिल स्कूल शिक्षकों के लिए परीक्षा

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook