Recent

Recent News

बंद रहा सर्वर, नहीं हो सका संविलियन के लिए सत्यापन

भास्कर संवाददाता | दतिया अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन के लिए चल रहा सेवा पुस्तिका के अपडेशन व सत्यापन शुक्रवार को सर्वर डाउन होने से नहीं हो सका।
कुछ संकुल प्राचार्यो द्वारा ऑफ लाइन दस्तावेजों की जांच की। जिले भर में अब तक 55 फीसदी ऑफ लाइन व 20 फीसदी ऑन लाइन ही दस्तावेजों की जांच हो सकी हैं। शनिवार को सत्यापन की अंतिम तिथि हैं।

बता दें कि अध्यापक संवर्ग द्वारा लंबे समय से शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग कर रहे थे। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अध्यापक संवर्ग को शिक्षा विभाग में संविलियन की घोषणा की थी। घोषणा के बाद शिक्षा शिक्षा विभाग ने 27 से 31 अगस्त तक संकुल स्तर तथा 1 अगस्त तक जिला शिक्षा कार्यालय तक ऑन लाइन अपनी जानकारी फीड करने के साथ उनका सत्यापन कराना था। लेकिन इस दौरान सर्वर डाउन रहने से अब तक 20 से 25 फीसदी अध्यापक ही यह कार्रवाई पूरी कर सकें। बता दें कि जिले में लगभग 22 सौ अध्यापक संवर्ग के वर्ग 1 , वर्ग 2 व वर्ग 3 के अध्यापक हैं। संकुल स्तर पर होने वाले ऑन लाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अगस्त को भी दिनभर विभाग का सर्वर डाउन रहा। जिससे शुक्रवार को भी अध्यापकों की जानकारी फीड नहीं हो सकी। फीड जानकारी का संकुल स्तर पर सत्यापन नहीं हो सका। सर्व डाउन होने की स्थिति में विभिन्न संकुलों पर प्राचार्यो द्वारा ऑफ लाइन दस्तावेज का सत्यापन किया गया। सर्वर चालू होते ही ऑफ लाइन सत्यापन हो चुके दस्तावेजों को ऑन लाइन किया जाएगा। ऐसे शिक्षकों को अभी संविलियन नहीं होगा जो किसी कारण से निलंबित है या फिर उनके खिलाफ किसी तरह की जांच चल रही है। ऐसे अध्यापकों को संविलियन बहाली या जांच पूरी हो जाने के बाद ही किया जा सकेंगे।

90 फीसदी सेवा पुस्तिकाएं हो चुकी हैं अपडेट

जिले में 90 फीसदी सेवा पुस्तिकाएं अपडेट हो चुकी है। गुरुवार तक जिले का प्रदेश में इस काम में 7वां स्थान था। लेकिन अगर कहीं शेष काम रह गया होगा तो इसकी तिथि बढ़ाई जा सकती हैं। कल तक काम पूरा हो जाएगा। एसके मिश्रा, जिला शिक्षाधिकारी दतिया

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();