अब से तीन महीने की पढ़ाई में छात्र छात्राओं ने क्या सीखा,कितना पढा इसके
लिए सोमवार से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के निर्देश पर हाई स्कूल
और हायर सेकंडरी की त्रैमासिक परीक्षाएं शुरु हो गई। इन परीक्षाओं के
नंबरों के आधार पर ही छात्र छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का आंकलन किया
जाएगा और यदि इन परीक्षाओं में बच्चे अच्छे अंक नहीं लाते तो उनकी तैयारी
शिक्षकों द्वारा अलग से कराई जाएगी।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के निर्देश पर हम बोर्ड परीक्षाओं को
आयोजित करा रहे है। दो पालियों में यह परीक्षाएं आयोजित हो रही है जिसमें
पहली पाली में सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक हाईस्कूल की परीक्षाएं आयोजित
होंगी जबकि दोपहर 2 से 5 बजे तक हायर सेकंडरी त्रैमासिक परीक्षाएं चलेंगी।
इन परीक्षाओं में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का मौजूद रहकर परीक्षा
देना अनिवार्य है। इसके तहत 12 सितंबर और 13 सितंबर को आयोजित होने वाली
परीक्षाओं में बदलाव बोर्ड ने किया है। 12 सितंबर को महिला शिक्षकों की
हरतालिका तीज की छुट्टी रहेगी वहीं 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी होने से इस
दिन का अवकाश कलेक्टर द्वारा घोषित किया गया है जिसके बाद राष्ट्रीय
माध्यमिक शिक्षा अभियान ने दोबारा संशोधित समय सारणी परीक्षा की देकर
सोमवार से हमने परीक्षाएं शुरु कर दी है।
कक्षा 11 और 12 की यह है समय सारिणी
दिनांक दिन विषय
10 सितंबर सोमवार भौतिक,इतिहास,एलिमेंट ऑफ साइंस
11 सितंबर मंगलवार भूगोल,रसायन,क्रॉप प्रोडक्शन
14 सितंबर शुक्रवार द्वितीय भाषा हिंदी,अंग्रेजी,संस्कृत
15 सितंबर शनिवार समाज शास्त्र,मनोविज्ञान और कृषि
17 सितंबर सोमवार अर्थशास्त्र
18 सितंबर मंगलवार राजनीति,एनीमल हजबेंड्री
19 सितंबर बुधवार विशिष्ट भाषा हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू
20 सितंबर गुरुवार जीव विज्ञान
22 सितंबर शनिवार विशिष्ट भाषा संस्कृत
24 सितंबर सोमवार बायोटेक्नोलॉजी,प्रेक्टिकल
कक्षा 9 और 10 की यह है समय सारिणी
दिनांक विषय
10 सितंबर सामान्य अंग्रेजी
11 सितंबर गणित
14 सितंबर हिंदी, अंग्रेजी
15 सितंबर सामाजिक विज्ञान
दिनांक विषय
17 सितंबर बैंकिंग फायनेंस
18 सितंबर सामान्य हिंदी
19 सितंबर विज्ञान
20 सितंबर संस्कृत
भास्कर संवाददाता | श्योपुर
अब से तीन महीने की पढ़ाई में छात्र छात्राओं ने क्या सीखा,कितना पढा
इसके लिए सोमवार से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के निर्देश पर हाई
स्कूल और हायर सेकंडरी की त्रैमासिक परीक्षाएं शुरु हो गई। इन परीक्षाओं के
नंबरों के आधार पर ही छात्र छात्राओं की बौद्धिक क्षमता का आंकलन किया
जाएगा और यदि इन परीक्षाओं में बच्चे अच्छे अंक नहीं लाते तो उनकी तैयारी
शिक्षकों द्वारा अलग से कराई जाएगी।
उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के निर्देश पर हम बोर्ड परीक्षाओं को
आयोजित करा रहे है। दो पालियों में यह परीक्षाएं आयोजित हो रही है जिसमें
पहली पाली में सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक हाईस्कूल की परीक्षाएं आयोजित
होंगी जबकि दोपहर 2 से 5 बजे तक हायर सेकंडरी त्रैमासिक परीक्षाएं चलेंगी।
इन परीक्षाओं में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का मौजूद रहकर परीक्षा
देना अनिवार्य है। इसके तहत 12 सितंबर और 13 सितंबर को आयोजित होने वाली
परीक्षाओं में बदलाव बोर्ड ने किया है। 12 सितंबर को महिला शिक्षकों की
हरतालिका तीज की छुट्टी रहेगी वहीं 13 सितंबर को गणेश चतुर्थी होने से इस
दिन का अवकाश कलेक्टर द्वारा घोषित किया गया है जिसके बाद राष्ट्रीय
माध्यमिक शिक्षा अभियान ने दोबारा संशोधित समय सारणी परीक्षा की देकर
सोमवार से हमने परीक्षाएं शुरु कर दी है।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- सीएम के सामने नारेबाजी करने वाले 16 अतिथि शिक्षक बर्खास्त
- JSSC ने की 1540 शिक्षको बंपर भर्ती, सैलरी होगी बहतरीन...आवेदन की लास्ट डेट - 30 दिसंबर 2017 तक
- CM RISE शिक्षक विवाद- पढ़िए हाईकोर्ट में DPI का जवाब और हाई कोर्ट की कार्यवाही- MP karmchari news
- अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश स्थगित
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();