सागर | संविदा शिक्षक
भर्ती परीक्षा का विज्ञापन मंगलवार अथवा बुधवार के दिन तक जारी हो सकता
है| इसकी पुष्टि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के नियंत्रक एकेएस भदोरिया
द्वारा की गई है| दूसरी तरफ शासन भी चाहती है कि परीक्षा जल्द से जल्द हो
जाए| राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो यह घोषणा कर दी थी
सोमवार के दिन कोई विज्ञापन जारी हो जाएगा| हालांकि विज्ञापन से संबंधित
अन्य प्रक्रिया निपटाई जा रही है |
इसी के चलते अब यह स्थिति बन गई है कि
एक या दो दिन में विज्ञापन जारी हो ही जाएगा| भर्ती नियमों से आवेदकों के
नाराज होने की आशंका के चलते आयुक्त लोक शिक्षण में राज्य के उच्च न्यायालय
जबलपुर, खंडपीठ ग्वालियर तथा इंदौर में केविएट प्रस्तुत कर दी है| अब शासन
का पक्ष सुने बिना कोई भी कोर्ट में परीक्षा से संबंधित किसी भी मामले में
स्टे नहीं ले सकेगा| ऐसे में अड़चन आए बिना ही आसानी से परीक्षा हो सकेगी |
जारी होगा विज्ञापन
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने की पुष्टि 31 हजार 600 पदों की स्थिति
वर्ग -1 संभावित विज्ञापित पद- 10800
संभावित आवेदक: 3 लाख
योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड
वर्ग – 2 संभावित विज्ञापित पद- 11300
संभावित आवेदक 6 लाख
योग्यता ग्रेजुएट, बीएड
वर्ग – 3 संभावित विज्ञापित पद – 9500
संभावित आवेदक – 6 लाख
योग्यता – हायर सेकंडरी व डीएड
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- अब शिक्षकों ने ली शपथ, मांगें पूरी नहीं हुईं तो BJP के विरोध में करेंगे काम
- सीएम के सामने नारेबाजी करने वाले 16 अतिथि शिक्षक बर्खास्त
- JSSC ने की 1540 शिक्षको बंपर भर्ती, सैलरी होगी बहतरीन...आवेदन की लास्ट डेट - 30 दिसंबर 2017 तक
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
- Attendance of Teacher : एप से हाजिरी नहीं दी तो पड़ेंगे वेतन के लाले
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();