Recent

Recent News

शिक्षक दिवस पर बंद रहेंगे प्रदेश के 40 हज़ार से ज़्यादा ये स्कूल

जब पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा, तब मध्य प्रदेश के 40 हज़ार से ज़्यादा निजी स्कूल बंद रहेंगे. ये वो निजी स्कूल हैं जो एमपी बोर्ड से संबद्ध हैं. 400 स्कूलों को मान्यता नहीं मिलने के विरोध में इन्होंने बंद रखने का एलान किया है. भोपाल में रैली भी निकाली जाएगी.


निजी स्कूल संचालकों ने मान्यता नहीं मिलने पर शिक्षक दिवस कार्यक्रम का बहिष्कार करने का एलान किया है. एमपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त भोपाल के 1500 से ज्यादा निजी स्कूल शिक्षक दिवस पर
बंद रहेंगे. प्रदेश भर के 40 हजार से ज्यादा स्कूलों ने बंद का ऐलान किया है.

पिछले महीने 400 से ज्यादा निजी स्कूलों की मान्यता सरकार ने रद्द कर दी है. कुछ स्कूलों को पहले मान्यता दे दी गई थी, लेकिन बाद में इन सबकी मान्यता ख़त्म करने का आदेश आ गया. इसके विरोध में

एमपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों ने प्रदेश भर के अपने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. ये लोग शिक्षक दिवस पर कलेक्ट्रेट से रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. शिक्षण संचालनालय का घेराव किया जाएगा. शिक्षक दिवस का बहिष्कार करने के बाद भी अगर इन स्कूलों को मान्यता नहीं मिलती है तो फिर ये लोग अनिश्चितकाल के लिए स्कूल बंद रखेंगे.

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();