शाजापुर | प्रदेश सरकार पुराने शिक्षकों के पद अगले सप्ताह अपग्रेड करने की
तैयारी में है। संभवत: शिक्षक दिवस पर यह घोषणा होने की उम्मीद है। समग्र
शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश चन्द्र दुबे व प्रमुख मार्गदर्शक आर.एन.
लहरी ने बताया कि ढाई साल से यह मामला शासन स्तर पर फाइलों में लंबित है।
आठ माह पूर्व 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने अपने गृह क्षेत्र नसरूल्लागंज
में संगठन के मंच से शिक्षकों को योग्यता और वरिष्ठता अनुरूप पदनाम देने की
सार्वजनिक घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के बावजूद पद अपग्रेडेशन के मामले में
नीति न होने का हवाला देकर वित्त विभाग की असहमति के कारण यह मामला आगे
नहीं बढ़ाया। जिससे नाराज प्रदेशभर के हजारों शिक्षकों ने समग्र शिक्षक संघ
के नेतृत्व में गत 29 जुलाई को होशंगाबाद से पैदल यात्रा कर बुधनी में डेरा
डालकर धरना शुरू कर दिया। संघ के जिलाध्यक्ष लोकेंद्र नागर ने बताया कि
पदोन्नयन का यह प्रस्ताव कैबिनेट में पारित होने के बाद शिक्षा विभाग के
योग्यता रखने वाले 33199 और जनजातीय के 15867 सहायक शिक्षकों, शिक्षकों और
प्रावि व मावि प्रधान पाठकों को उच्च श्रेणी शिक्षक, प्रधानाध्यापक
माध्यमिक तथा व्याख्याता बनने का अवसर मिलेगा। इस उपलब्धि पर समग्र महिला
जिलाध्यक्ष अंजू सक्सेना, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष ममता नागर, संध्या शर्मा
शाजापुर समग्र के संरक्षक मनोहर लाल राय, अशोक जोशी, घनश्याम चौरसिया, मोहन
धारपुरे, कमल परमार, ललित बिडवाले, आसिफ खान, राजेन्द्र जैन आदि ने हर्ष
व्यक्त किया है।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- सीएम के सामने नारेबाजी करने वाले 16 अतिथि शिक्षक बर्खास्त
- अब शिक्षकों ने ली शपथ, मांगें पूरी नहीं हुईं तो BJP के विरोध में करेंगे काम
- Guest Teacher Form MP Hindi – अतिथि शिक्षक आवेदन फॉर्म Download PDF
- आजाद अध्यापक संघ के 157 शिक्षक नेताओं को कारण बताओ नोटिस- MP karmchari news
- सरकारी नौकरी-संविदा शिक्षक की भर्ती, KV राजगढ़, इटारसी एवं भोपाल में- MP NEWS
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();