Recent

Recent News

Breaking: मोदी सरकार ने की शिक्षकों की भर्ती शुरू,इस तरह से पहली बार निकाले फॉर्म,ये है नियम

ग्वालियर। प्रदेश में करीब चार साल से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों लोगों के चेहरे पर अब खुशी का ठिकना नहीं रहा है।जैसे ही यह खबर युवाओं को मिली उनके चेहरे पर रौनक देखी गई और तुंरत ही उन्होंने अपने दोस्तों रिशतेदारों सहित अन्य लोगों को इस बात की जानकारी दी।
मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनावी साल में युवाओं के लिए नौकरियों का खजाना खोल दिया है। पिछले चार साल से संविदा शिक्षक की वेकैंसी का इंतजार जोरों से चल रहा है।
पिछली बार करीब 1 लाख पदों संविदा शिक्षकों की भर्ती की गई थी। ये परीक्षा व्यापमं द्वारा पूरे प्रदेश में कराई गई थी। लेकिन इस बार ये परीक्षा पीईबी द्वारा ली जा रही है। दरअसल व्यापमं भर्ती घोटाले के बाद पीईबी के द्वारा ही प्रदेश शासन सरकारी भर्तीयां आयोजित करा रहा है। पीईबी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि कितने पदों के लिए यह परीक्षा हो रही है। लेकिन जानकारों का कहना है कि कम से कम 40 हजार पदों के लिए आवेदन मांगे जा सकते है।

कौन कर सकता है आवेदन
जिन लोगों ने कम से कम ग्रेजुएन किया हुआ है और उनके पास डीएड और बीएड डिप्लोमा हैं इस परीक्षा में उन लोगों को भी फायदा मिलेगा जो गुरूजी के पदों पर स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं अथवा अतिथि शिक्षक हैं। क्योंकि उन्हें सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के कारण अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();