Recent

Recent News

टेस्ट के बाद निष्क्रिय हो गए शिक्षक जोश भरेंगे

भास्कर संवाददाता | खरगोन स्कूल में दक्षता उन्नयन कार्यक्रम की मॉनीटरिंग करने के लिए गुरुवार को भोपाल से ओआईसी सुरभि पाराशर खरगोन पहुंचीं। शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में जनशिक्षक, बीएसी, बीआरसी, सीएसी, डाइट प्राचार्य और डीपीसी की बैठक ली।
उन्होंने कहा- बेसलाइन टेस्ट के बाद कई शिक्षक निष्क्रिय हो गए हैं। जनशिक्षक, बीएसी, बीआरसी अब उन शिक्षकों को गाइडेंस कर दोबारा जोश भरेंगे, ताकि दिसंबर में होने वाला इंड लाइन टेस्ट बेहतर हो सके। दोपहर 1.15 बजे शुरू हुई बैठक में 151 जनशिक्षक, 40 बीएसी और 9 बीआरसी उपस्थित हुए। ओआईसी ने कहा विद्यार्थियों का डाटा फीड करने में ज्यादातर गलतियां हो रही हैं। इसे दूर करना है। स्कूल में विद्यार्थियों की उपस्थित भी अच्छी होना चाहिए। इस मौके पर डीईओ केके डोंगरे, डाइट प्राचार्य एसआर अचाले, एपीसी खेमराज सेन आदि उपस्थित थे।

कमजोर विद्यार्थी को पढ़ा रहे 40 मिनट अतिरिक्त

बेसलाइन टेस्ट के पूर्व शिक्षकों को डाइट में प्रशिक्षण दे चुके हैं। इसमें हिंदी और गणित की बेसिक दक्षता विद्यार्थी को देना है। हिंदी में शब्द पहचान, पढ़ना व लिखना जबकि गणित में जोड़, घटाव, गुणा भाग शामिल है। इसके तहत प्रायमरी में अंकुर व तरुण समूह और मिडिल स्कूल में अंकुर, तरुण और उमंग समूह बनाए गए हैं।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();