Recent

Recent News

ऑनलाइन भर्ती में दूसरे विषय के अतिथि शिक्षक से नहीं कर पाए पूर्ति, तीस फीसदी पद रह गए खाली

भास्कर संवाददाता | शुजालपुर अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती का चरण पूरा हो गया, लेकिन शुजालपुर विकासखंड में सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों के एक तिहाई रिक्त पद अभी भी नहीं भर पाए है। खाली रहे पदों में ज्यादातर गणित, अंग्रेजी और संस्कृत विषय के हैं।
ऐसे में भर्ती प्रक्रिया निपटने के बाद भी इन विषयों की पढ़ाई स्कूलों में चालू नहीं हो सकी है। जबकि शिक्षण सत्र के साढ़े 3 महीने निकल चुके हैं। इसकी जिम्मेदारी शासन स्तर से बरती गई लेटलतीफी है। पिछले साल नवंबर महीने तक ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को भर्ती में शामिल किया गया, लेकिन इसका निर्णय 7 जुलाई को लिया गया। जबकि स्कूल इस सत्र में 1 अप्रैल से ही शुरू हो गए थे। जुलाई के बाद भी ऑनलाइन प्रक्रिया इतनी लंबी रखी गई कि चयनित अतिथि शिक्षकों की ज्वाइनिंग की समय सीमा खत्म होते-होते पूरा अगस्त भी निकल गया। पद नहीं भर सके। इसका कारण है कि पूर्व में संकुल प्राचार्य विज्ञान से उत्तीर्ण अतिथि शिक्षक से गणित या हिंदी के शिक्षक से संस्कृत पढ़वा लेते थे, लेकिन ऑनलाइन भर्ती में संबंधित विषय के विशेषज्ञ ही भर्ती किए गए। कई गांवों में संबंधित विषय के विशेषज्ञ शिक्षक नहीं है और वेतन इतना कम है कि शहर से जाकर गांव में जाकर कोई पढ़ाना नहीं चाहता।

यह है पेच : पहले संकुल प्राचार्य विज्ञान के शिक्षक से गणित या हिंदी के शिक्षक से संस्कृत पढ़वा लेते थे, लेकिन अब ऑनलाइन भर्ती में विषय विशेषज्ञ ही रखने की शर्त है और कम वेतन पर नगर से गांव में जाकर विषय विशेषज्ञ पढ़ाने को तैयार नहीं है। आॅनलाइन भर्ती प्रक्रिया के बाद भी पद खाली रह जाने की स्थिति पूरे प्रदेश में एक समान है। भर्ती के बाद रिक्त रह गए पदों की जानकारी संकुल प्राचार्यों से अपडेट करवाई जा रही है। रिक्त रह गए पदों पर कब तक भर्ती हो पाएगी, इसके संबंध में अभी तक कोई निर्देश जारी नहीं हो पाए हैं। कई स्कूलों में शिक्षकों के अभाव से महत्वपूर्ण विषयों में अब तक पढ़ाई चालू ही नहीं हुई है। दूसरी ओर सितंबर के महीने में ही स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षाएं होनी है। अभी तारीखें नहीं आई हैं, लेकिन परीक्षाएं इसी माह होंगी। नौवीं के बच्चों की ब्रिज कोर्स की परीक्षा 15 सितंबर को होगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं।

नए हाईस्कूलों में सबसे ज्यादा दिक्कत

पिछले साल नए हाईस्कूल स्वीकृत किए गए थे। इनमें कोई भी स्थाई शिक्षक नियुक्त नहीं हैं। मिडिल से उन्नयन होकर हाईस्कूल बनी शालाओं में हड़लायकलां, अख्त्यारपुर, भीलखेड़ी आदि नए हाईस्कूलों में विषय विशेषज्ञ नहीं होने से पढ़ाई चालू नहीं हो पाई है। यहां सभी विषय मिडिल स्कूल के शिक्षक पढ़ा रहे है। इसी तरह पोलायकलां एक्सीलेंस स्कूल में भी 5 अतिथि शिक्षक नहीं मिल पाए हैं। अवंतिपुर बड़ोदिया में भी अटैचमेंट से व्यवस्था कर काम चलाया जा रहा है, लेकिन कई शालाओं में वैकल्पिक व्यवस्था भी न जुट पाने से कई विषयों की पढ़ाई चालू नहीं हो पाई है।

शासन स्तर पर निर्देश मिलते ही भरेंगे पद

रिक्त रह गए पदों पर भर्ती के लिए शासन स्तर से निर्देश प्राप्त होने का इंतजार है। जल्द ही पदपूर्ति की जाएगी। -रजनीश त्रिवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();