भास्कर संवाददाता |खंडवा शहर के उत्कृष्ट स्कूल में गणित और विज्ञान विषय के शिक्षक नहीं होने
से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे नाराज करीब 150
विद्यार्थी शुक्रवार को शिक्षक पदस्थ करने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट
पहुंचे। लेकिन यहां उनकी समस्या सुनने के लिए कलेक्टर विशेष गढ़पाले सहित
कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था।
विद्यार्थियों ने पांच दिन में शिक्षकों की
व्यवस्था नहीं करने पर स्कूल आना बंद करने और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत
करने की बात कही है।
शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुंचे हेड ब्वाय प्रथमेश लाड़, हेड गर्ल विधि
सातले, सघन लाड़, रक्षा पटेल, निकिता चौधरी सहित अन्य विद्यार्थियों ने
कहा उत्कृष्ट स्कूल में गणित, फिजिक्स और केमेस्ट्री के शिक्षक नहीं है।
गणित के शिक्षक नहीं होने पर आठ साल से अतिथि शिक्षकों के सहारे पढ़ाई कराई
जा रही है। कलेक्टर हमारे स्कूल की समिति के अध्यक्ष हैं। इसलिए उन्हें
समस्या बताने आए हैं, लेकिन वे नहीं मिल पाए।
महीने में पांच दिन ट्रेनिंग, बैठक व्यवस्था में हो रही परेशानी
विद्यार्थियों ने कहा स्कूल में आए दिन कोई ना कोई कार्यक्रम होता
रहता है। महीने में पांच दिन तो शिक्षकों की ट्रेनिंग के नाम पर कार्यक्रम
होता है। ऐसे में कक्षा लगाने के लिए कमरों की कमी हो जाती है।
विद्यार्थियों को बैठने में परेशानी होती है। स्कूल में नियमित शिक्षकों की
जल्द व्यवस्था की जाना चाहिए।
इधर स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था करें
खंडवा. स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को शहर के
उत्कृष्ट स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने डीईओ जेएल रघुवंशी को
निर्देश दिए कि जिले के सभी हायर सेकंडरी और हाईस्कूलों में शिक्षकों के
रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जाए। रिक्त पदों के विरुद्ध
आॅफ लाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन निर्धारित तिथि तक प्रतिपूर्ति कर
योग्यताधारी अतिथि शिक्षकों को तत्काल आमंत्रित करें। पिछले वर्ष कार्यरत
रहे अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्कृष्ट स्कूल के 1902 में बने भवन के
स्थान पर 4 मंजिला नया भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तत्काल तैयार करने के
निर्देश दिए।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();