ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स, मैनेजमेंट, बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी आदि अन्य एलाइड सब्जेक्ट में पोस्ट क्रिएट करने की मांग उठी है। क्योंकि, इन विषयों में छात्र एडमिशन लेने के लिए अधिक रूचि दिखाते हैं। लेकिन, इनमें सब्जेक्ट एक्सपर्ट के तौर पर रेगुलर फैकल्टी नहीं मिलती।
आधार पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय :बीए, बीएससी और बीकॉम फाइनल ईयर में आधार पाठ्यक्रम में कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय अनिवार्य विषय के रूप में होने के बावजूद अब तक सरकार द्वारा कम्प्यूटर साइंस विषय पढ़ाने की नियमित व्यवस्था नहीं की गई है। साइंस ग्रुप के हर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में भी कम्प्यूटर पढ़ाया जा रहा है।
जनभागीदारी से नियुक्त करते हैं अतिथि विद्वान :कंप्यूटर साइंस विषय में बीएससी व एमएससी जैसे कोर्स संचालित कराए जा रहे हैं। वहीं बीसीए के अलावा बीकॉम व बीए में कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय के साथ पढ़ाई कराई जा रही है। इनमें पढ़ाई के लिए जनभागीदारी से अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की जाती है।