Recent

Recent News

कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट में पहली बार बनाए असिस्टेंट प्रोफेसर के पद; सत्र 2018-19 में खोले जा रहे हैं 44 नए सरकारी कॉलेज

भोपाल.नए सत्र 2018-19 से उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 44 नए सरकारी कॉलेज खोले जा रहे हैं। इन कॉलेजों के साथ नई बात यह है कि यहां कम्प्यूटर साइंस विषय के लिए रेगुलर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद तैयार किए गए हैं। सरकार ने कंप्यूटर साइंस विषय के लिए पहली बार 63 पोस्ट क्रिएट की हैंं।
ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स, मैनेजमेंट, बॉयोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी आदि अन्य एलाइड सब्जेक्ट में पोस्ट क्रिएट करने की मांग उठी है। क्योंकि, इन विषयों में छात्र एडमिशन लेने के लिए अधिक रूचि दिखाते हैं। लेकिन, इनमें सब्जेक्ट एक्सपर्ट के तौर पर रेगुलर फैकल्टी नहीं मिलती।
अन्य कॉलेजों में भी बने पोस्ट : कंप्यूटर साइंस विषय के अतिथि विद्वान डॉ. रामवीर सिंह का कहना है कि क्या कंप्यूटर साइंस विषय की उपयोगिता सिर्फ नए कॉलेजों में ही है। पहले से संचालित कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी इस तरह का निर्णय लिया जाना चाहिए। क्योंकि, प्रदेश में 457 सरकारी कॉलेज पहले से संचालित हैं। इनमें करीब 50 हजार छात्र कम्प्यूटर विषय की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा आर्ट्स संकाय के छात्रों को कम्प्यूटर एप्लीकेशन के तौर पर यह विषय पढ़ाया जा रहा है।
आधार पाठ्यक्रम में अनिवार्य विषय :बीए, बीएससी और बीकॉम फाइनल ईयर में आधार पाठ्यक्रम में कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय अनिवार्य विषय के रूप में होने के बावजूद अब तक सरकार द्वारा कम्प्यूटर साइंस विषय पढ़ाने की नियमित व्यवस्था नहीं की गई है। साइंस ग्रुप के हर पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में भी कम्प्यूटर पढ़ाया जा रहा है।
जनभागीदारी से नियुक्त करते हैं अतिथि विद्वान :कंप्यूटर साइंस विषय में बीएससी व एमएससी जैसे कोर्स संचालित कराए जा रहे हैं। वहीं बीसीए के अलावा बीकॉम व बीए में कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय के साथ पढ़ाई कराई जा रही है। इनमें पढ़ाई के लिए जनभागीदारी से अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की जाती है।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();