Advertisement

मॉडल स्कूल का आठवां सत्र बिना शिक्षक के प्रारंभ

मवई . कक्षा 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने के उद्देश्य से मवई में वर्ष2011 से मॉडल स्कूल का सचांलन किया जा रहा है। सात सत्र बीत जाने के बाद भी शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हुई है। शिक्षा विभाग की लापरवाही से इस साल भी अभी तक शिक्षकों की यहां प्रतिनियुक्ति नहीं हो पाई।
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा योजना के तहत आवासीय मॉडल स्कूल शुरु कर दिए गए, लेकिन अभी तक जिले के कई मॉडल स्कूल दूसरे स्कूलों में ही समाहित होकर चल रहे हैं। मवई में मॉडल स्कूल के संचालन प्रारंभ हुए 7 सत्र पूर्ण हो चुके है पीछले साल तो करोड़ों कि लागत से बिल्डिंग पूर्ण हो गई लेकिन शिक्षक एक भी नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी 51 जिलो में 313 विकासखंडो में माडल स्कूल की स्थापना की गई है जो को मवई मुख्यालय में भी खोला गया है जिसके लिए करोड़ों की बिल्डिंग तो बन गई लेकिन वर्षों बाद भी शिक्षक नहीं पहुंचे इसमें प्रवेश के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापम) द्वारा परीक्षा लेकर छात्रों का चयन किया जाता है। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए किसी भी शिक्षक को शासन द्वारा पदस्थ नहीं किया गया है। जिसमें अभिभावक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। अभिभावकों को अपने बच्चो के भविष्य की चिंता सताने लगी है। चयनित योग्य छात्रों को प्रवेश लेकर यू ही छोड़ दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही पिछड़े क्षेत्र मवई में मॉडल स्कूल की इस बत्तर स्थिति से मवई जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का प्रशासन ने खुले तौर पे मजाक उड़ाया है। यहां बड़े विद्यालय भवनों का निर्माण करा दिया गया है जिसमें तमाम सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, चपरासी, सफाई कर्मी की व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन शिक्षक एक भी नहीं है। शिक्षक विहीन स्कूलों में कभी भृत्त द्वारा तो कभी सफाई कर्मीयो द्वारा छात्रों को बैठालकर हाजरी भर ली जाती है। तथा सारा दिन छात्रों को ऐसे ही बैठाए रखा जा रहा है। हालांकि कोर्स पूरा कराने के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की गई है।
स्थानीय लोगों को कहना है कि शिक्षण सत्र अप्रैल में ही शुरू हो गया था। लेकिन समय में योग्य अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था भी नहीं की गई। माध्यमिक शाला में पदस्थ प्राचार्य गणेश धुर्वे को मॉडल स्कूल का प्रभार दे दिया गया है। जिससे माध्यमिक शाला की शिक्षण कार्यों के साथ मॉडल स्कूल का संचालन भी प्रभावित हो रहा है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook