ई-अटेंडेंस की अनिवार्यता के आदेश के विरोध में शनिवार को मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आईटीआई परिसर में सभा आयोजित की।
मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार ई-उपस्थिति योजना शीघ्र बंद करने पर चर्चा की। संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश चौधरी, शैलेंद्र मालवीय, हेमंत भोसले आदि ने संबोधित कर ई-अटेंडेंस का विरोध करते हुए कहा इस योजना से शिक्षकों के स्वाभिमान व ईमानदारी पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। यदि ऐसा है तो सभी विभागों में लागू किया जाए। शिक्षकों ने कहा कि कुछ भी हो जाए ई अटेंडेंस तो नहीं लगाएंगे। एम शिक्षा मित्र का एप डाउनलोड तो कर लिया है पर अटेंडेंस में इसका प्रयोग नहीं करेंगे।
सरकार के आदेश एप से ही अटेंडेंस लगाई जाए
डीईओ अनिल वर्मा का कहना है एप का विरोध कर रहे हैं तो करें लेकिन शासन के आदेश पर एम शिक्षा मित्र एप से ही अटेंडेंस लगाई जाना है। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दे दिया है और जो शिक्षक ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद शासन स्तर से जो कार्रवाई निर्धारित की गई है वह की जाएगी।
शिक्षक संघ बोला-सिर्फ शिक्षा विभाग में ही क्यों
एप पर अटेंडेंस लगाने से ये होगा
विद्यार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन अफसर देख सकेंगे।
एप में बगैर नेटवर्क के अटेंडेंस लग सकेगी, जब नेटवर्क मिलने पर उपस्थिति दर्ज हो जाएगी।
शिक्षक इसमें विभाग के आदेश निर्देश व योजनाओं का विवरण होगा।
अपनी सर्विस बुक भी इसी एप में शिक्षक देख सकते हैं।
एम शिक्षा मित्र एप का सामूहिक विरोध, ज्ञापन सौपा
राजोद| संकुल केंद्र शाउमावि भैंसोला बदनावर के समस्त शिक्षकों ने एम शिक्षा मित्र व्यवस्था लागू करने का विरोध किया है। मुख्यमंत्री के नाम संकुल प्राचार्य कन्हैयालाल डावर को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया शासन द्वारा कहा गया था कि एम मित्र व्यवस्था शिक्षकों के लिए अपमानजनक है इसे किसी भी हाल में लागू नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा को भी दरकिनार कर अधिकारियों के दबाव में यह व्यवस्था लागू कर दी। ज्ञापन का वाचन विजय वर्मा ने किया। विजयभानु सिंह अलावा, कमलेश शर्मा, पुखराज अग्रवाल, कमलेश जायसवाल समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Recent
Breaking News
- सीएम के सामने नारेबाजी करने वाले 16 अतिथि शिक्षक बर्खास्त
- व्यापमं घोटाले के असली संरक्षक अब भी सीबीआई के शिकंजे से बाहर : डॉ. आनंद राय
- मध्य प्रदेश में शिक्षक निकालेंगे ध्वज यात्रा, भोपाल में एक मई को महासम्मेलन
- ओबीसी चयनित शिक्षक लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर बैठे आमरण अनशन पर, मांगें पूरी न होने पर दी ये चेतावनी
- मध्यप्रदेश : शिक्षक और पंचायत सचिव सस्पेंड
Recent News
Comments
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();