Advertisement

विवि-कॉलेज विवाद सुलझा, बीएड का रिजल्ट घोषित

एक निजी कॉलेज के बीएड (फोर्थ सेमेस्टर) के 65 विद्यार्थियों को आखिरकार लगभग दो महीने बाद राहत मिली है। डीएवीवी ने सभी छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूनिवर्सिटी बीएड के 57 कॉलेजों का रिजल्ट 5 मई 2018 को ही जारी कर चुकी है, मगर लिबरल कॉलेज के विद्यार्थियों का रिजल्ट रुका हुआ था।


कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बीच प्रैक्टिकल मार्क्स का विवाद था। कॉलेज का तर्क था कि यूनिवर्सिटी को प्रैक्टिकल के अंक समय पर पहुंचा दिए गए थे। उसी के अफसरों ने रिजल्ट में ये अंक नहीं जोड़े। यूनिवर्सिटी के अफसरों की दलील थी कि कॉलेज ने गलत जगह अंक सौंप दिए, इसलिए उन्हें ढूंढने में वक्त लगा। कॉलेज के विद्यार्थी इस पूरी उलझन का शिकार हो रहे थे।

छात्रों को अब तक नहीं मिली अंकसूची

यूनिवर्सिटी ने निजी कॉलेज का बीएड का रिजल्ट भले ही घोषित कर दिया हो, मगर विद्यार्थियों को मार्कशीट नहीं मिली है। स्टूडेंट अवंतिका चतुर्वेदी, सुनील पटेल और अरबाज मोहम्मद नागौरी का कहना है कि बगैर अंकसूची वे शिक्षक भर्ती के लिए कैसे आवेदन करेंगे? जिन विद्यार्थियों ने स्कूलों से अंकसूची के लिए मोहलत मांग रखी है, वह भी खत्म हो रही है। ऐसे में नतीजों के साथ ही अंकसूची भी दी जाना चाहिए थी।

एक हफ्ते में देंगे अंक सूची

 फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कॉलेज को सभी 65 विद्यार्थियों की सूची भेज दी है। बीएड कॉलेज को एक हफ्ते में अंक सूची वितरित कर दी जाएगी। अशेष तिवारी, परीक्षा नियंत्रक, डीएवीवी

एक-दो छात्रों को एटीकेटी

 बीएड का रिजल्ट जारी हो गया है। एक-दो विद्यार्थियों को एटीकेटी मिली है। अंकसूची बनाने का काम यूनिवर्सिटी का है। वहां से मिलते ही छात्र-छात्राओं को दे देंगे। गार्गी रॉय, डायरेक्टर, निजी कॉलेज

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook