Recent

Recent News

कॉपी चेक कर रहे शिक्षक के लिए छात्र ने लिखा सर पास कर दीजिए, नहीं तो तुम्हें कैंसर हो जाएगा

भिंड.हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं के केंद्रीय मूल्यांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों को कॉपियों में अजीब-अजीब टिप्पणियां पढ़ने काे मिल रही हैं। एक परीक्षार्थी ने 24 पन्नों की कॉपी जहां सीताराम, सीताराम लिखकर ही भर दी।
जबकि एक छात्र ने तो बद्दुआ देने वाली टिप्पणी लिख दी कि-सर, आप मुझे पास कर दीजिए, नहीं तो तुम्हे कैंसर हो जाएगा, आप मर जाओगे। मेरी दुआ और बद्दुआ विफल नहीं जाती। गौरतलब है पूर्व में कुछ कापियों में 50- 50 रुपए के नोट भी निकले थे।

मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि साल भर पढ़ाई न करने वाले छात्रों को भी परीक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की भांति तीन घंटे का समय मिलता है। अगर उन्होंने पढ़ाई की है तो प्रश्नपत्र हल करते हैं और अगर नहीं पढ़े हैं तो इसी प्रकार की अनर्गल बातें लिख डालते हैं क्योंकि कापी निर्धारित समय से पहले जमा नहीं होती है। निश्चित रूप से इस प्रकार की बातों से शिक्षकों पर कोई कोई प्रभाव नहीं पड़ता। अगर मूल्यांकन करने योग्य उत्तर लिखा गया है तो जांच जाता है और अनर्गल लिखा है तो क्रास कर दिया जाता है।

ढाई लाख कॉपियां हो रही हैं भिंड में चेक
हाईस्कूल व हायर सेकंडरी परीक्षाओं के शासकीय एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक एक पर चल रहे मूल्यांकन में अब तक 2,41, 940 कॉपियां जांच ली गई हैं जबकि 18,449 कापियां जंचने के लिए रह गई हैं। गौरतलब है 20 मार्च से शुरू हुई मूल्यांकन की प्रक्रिया में हाईस्कूल की 1,87,617 कापियां प्राप्त हुई इनमें 1,70,427 जांच ली गई हैं। जबकि हायर सेकंडरी की 76,082 कापियों में 71,518 का मूल्यांकन कर लिया गया है। इस कार्य में 540 परीक्षकों को लगाया गया है। वही शिक्षक संगठन पारिश्रमिक बढ़ाने की करेंगे मांग करने की बात कह रहे हैं।

समय-सीमा में पूरा होगा मूल्यांकन
एक्सीलेंस हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए मूल्यांकन केंद्र प्रमुख और प्रिंसिपल पीएस चौहान ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए 30 अप्रैल की तिथि निश्चित की गई है। निर्धारित समय सीमा में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। कापियों में अनर्गल बाते लिखने और टिप्पणियां करने वालों को कोई अंक नहीं दिया जा सकता।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();