Recent

Recent News

निर्वाचन का काम करने से इनकार किया तो 34 शिक्षक निलंबित, एसडीएम बोले- घर पहुंचा देंगे लिखित अादेश

निर्वाचन में ड्यूटी लगाने से नाराज ग्रामीण स्कूलों के शिक्षक और एसडीएम डॉ. रजनीश श्रीवास्तव के मध्य हुई तकरार का खामियाजा ग्रामीण स्कूलों के 34 स्कूलों को भुगतना पड़ा। शिक्षकों का कहना था उनसे निर्वाचन का काम करने के बजाए शहरी क्षेत्र के शिक्षकों से यह काम कराया जाए।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि ड्यूटी तो शिक्षकों को करना होगी, लेकिन शिक्षक भी अड़ गए।

मामला बुधवार शाम 4 बजे नपा कार्यालय का है। दोनों के बीच ड्रामा डेढ़ घंटे तक चला। मगर कोई झुकने को तैयार नहीं हुआ। बात इतनी बिगड़ी कि एसडीएम ने जिद पर अड़े शिक्षकों को मौके पर ही निलंबित कर यहां तक कह दिया कि आप लोग जाइए लिखित आदेश आप के घर पहुंच जाएंगे। बावजूद शिक्षक भी टस से मस नहीं हुए। बोले- जब तक लिखित आदेश नहीं आता वो स्वयं को निलंबित नहीं मानेंगे। रोज स्कूल जाएंगे, हाजरी भी लगाएंगे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();