Recent

Recent News

फरवरी माह का वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में रोष

भास्कर संवाददाता | महिदपुर शिक्षकों व सहायक शिक्षकों को फरवरी माह का वेतन नही मिलने से शिक्षकों व सहायक शिक्षकों ने रोष जताया। वहीं वेतन को लेकर उज्जैन के जिलाअध्यक्ष नंदलाल सतीजा के नेतृत्व में
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मिल कर शीघ्र ही वेतन आहरण करने के लिए ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष सतीजा ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से वेतन देने में देरी के कारणों व यदि वेतन आहरण में देरी के लिए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ की गई कोई कार्रवाई एवं सभी शिक्षकों व सहायक शिक्षकों को कब तक वेतन आहरण होने पर लिखित में जवाब मांगा। जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शीघ्र ही समस्या के निराकरण करने का आश्वासन दिया। जिला पदाधिकारी अमृतलाल शर्मा, धूलसिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, कोषाध्यक्ष रामसिंह राठौर, उपाध्यक्ष रमेशचंद्र परिहार, सचिव मदनलाल पांचाल, कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष विष्णुकांत पांचाल, हमीद नागौरी, युनुस नागौरी, मुन्नालाल दोहरे, मोहनलाल सूर्यवंशी, राजेन्द्र भटनागर, रामचंद्र शर्मा, बद्रीलाल कलेरिया, मोहनलाल पालीवाल, शकील एहमद नागौरी, मदनलाल परमार, सुखसहाय राम प्रधान आदि मौजूद थे। आभार रामसिंह राठौर ने माना। जानकारी तहसील अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने दी।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();