Advertisement

आंदोलन... उदयपुरा में अतिथि शिक्षकों ने किया सदबुद्धि यज्ञ, छोड़ीं आहुतियां

उदयपुरा| स्थानीय ब्लॉक एरिया में शनिवार को छठवें दिन भी अतिथि शिक्षकों का आंदोलन जारी रहा। नवीं और ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं होने के बावजूद भी अतिथि शिक्षक लगातार हड़ताल पर चल रहे हैं। ब्लॉक के कई स्कूलों में परीक्षा में भारी दिक्कत हो रही है।
अतिथि शिक्षकों ने यज्ञ हवन कर पूर्ण आहुति दी और शासन को सदबुद्धि देने के लिए आहुति देकर भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज लोधी ने कहा कि 10-10 वर्षों से काम करने के बाद भी अल्प वेतन पर कार्य कर रहे हैं। इसके बावजूद भी हमें नियमित नहीं किया गया। अतिथि शिक्षक सुनील रावत ने बताया कि शासन से हमारी यही मांग है कि हमें गुरुजी की भक्ति संविलियन किया जाए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक नारेबाजी करते रहे। अभी नहीं अर्जेंट करो हम को परमानेंट करो। उल्लेखनीय है कि अतिथि शिक्षकों के साथ साथ महिला अध्यापकों की भी उपस्थिति बड़ी संख्या में रही। इस अवसर पर आशुतोष शर्मा, राघवेंद्र रघुवंशी, दीपक शर्मा, अजय नारायण मेहरा, आरती सोनी, सीमा राजपूत, प्रतिज्ञा रजक, सोना रजक, मंजू नरवरिया, हरि गोविंद मीणा, प्रदीप रघुवंशी, मोहन श्रीवास्तव, धीरज राजपूत मौजूद रहे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook