Advertisement

संविदा कर्मचारियों ने विधायक निवास घेरा बोले- सरकार से कहकर नियमित कराओ

शहर में शनिवार को जिलेभर के संविदा अधिकारी-कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया। इन्होंने दोपहर में विधायक निवास में टेंट लगाकर सुंदरकांड का आयोजन किया और सीएम को सदबुद्धि की मांग की। ताकि शिक्षा विभाग के संविदाकर्मियों की ही तरह सरकार मूल विभाग में संविलियन कर, नियमित करले।
लंबे समय से अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे इन कर्मचारियों का कहना था कि सरकार अगर जल्द उनके हक में फैसला नहीं लेगी तो आंदोलन उग्र करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि जिले के विभिन्न विभागों में 3 हजार से ज्यादा संविदा अधिकारी-कर्मचारी विभिन्न पोस्ट पर काम कर रहे हैं। इनमें से कई को तो 15 से 20 साल तक सेवा देते हो गए। लेकिन सरकार ने न तो इनके मानदेय में बढ़ोतरी की और न ही इनके लिए जरूरी सुविधाएं व भत्ते दिए। इसके चलते यह लोग संविदा अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले दो फरवरी को संगठन के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व रैली आयोजित कर ज्ञापन सौंपा था। इसमें सरकार से जल्द उनके हक में निर्णय लेने की मांग की गई थी। इस मौके पर जीके दुबे, अशोक यादव, संजीव सक्सेना, अरुण दुबे, नीरज व्यास, रवि खरे, दिशा श्रीवास्तव, शोभा भारतीय, भारती पाल, प्रतिभा शर्मा सहित मनरेगा, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, बिजली कंपनी, पीएचई आदि विभागों व परियोजनाओं के सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

जिले के विभिन्न विभागों में 3 हजार से ज्यादा संविदा अधिकारी-कर्मचारी तैनात

कर्मचारियों ने बताई समस्या-न नियमित कर रहे, न मानदेय बढ़ाया जा रहा

विधायक निवास पर विरोध प्रदर्शन करने के बाद वहीं बैठकर सुंदरकांड पाठ करते हुए संविदा कर्मचारी। -भास्कर

शिकायत: सरकार ने किया भेदभाव

महासंघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे इन अधिकारी-कर्मचारियों ने सरकार पर संविदा कर्मचारियों में भेद करने का आरोप लगाया। इनका कहना था कि प्रदेश के विभिन्न विभागाें व परियोजनाओं में ढाई लाख कर्मचारी हैं। इनमें से 3 हजार कर्मचारी क्षेत्र में दो दशकों से सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन इन्हें नियमित करना ताे दूर, इनका मानदेय तक नहीं बढ़ाया गया। संगठन की मांग है कि उन्हें भी नियमित कर अनुकंपा नियुक्ति, क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित अन्य सुविधाएं दी जाना चाहिए। ऐसा नहीं करने कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन की धमकी दी।

विधायक निवास पर किया प्रदर्शन

आंदोलन के दूसरे चरण में जिलेभर से इकट्ठा हुए इन अधिकारी-कर्मचारियों ने शनिवार को खिलचीपुर नाका के पास स्थित विधायक निवास में डेरा डाला। हालांकि विधायक इस समय अपने निवास पर नहीं थे। इन लोगों ने एक सभा आयोजित की। जिसमें सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाने के लिए विधायक से अनुरोध किया गया। इस दौरान तमाम अधिकारी-कर्मचारियों ने सुंदरकांड का आयोजन कर सरकार को सद्बुद्धि मिलने की प्रार्थना की गई।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook