Advertisement

समय पर नहीं आते शिक्षक, कैसा होगा बच्चों का भविष्य

टीकमगढ़। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जहां कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी, वही नवागत जिला पंचायत की सीईओ विदिशा मुखर्जी ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और समस्या के निराकरण किए जाने का समुचित आश्वासन भी दिया।
अब देखना यह है कि नवागत सीईओ के द्वारा दिए गए आदेशों का कितना पालन होता है या कतिपय अधिकारी उनके आदेश का कितना पालन करते हैं।
मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में तहसील बल्देवगढ़ अंतर्गत ग्राम हटा से आए ग्रामीण विनीता साहू, रामलाल साहू, मुकेश सोनी, कपिल असाटी, राजाराम, मानवेन्द्रसिंह, राना शाह, आशीष साहू, गनेश सोनी सहित अनेक लोगों ने कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि हटा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय में प्राचार्य प्रभूदयाल रिछारिया पदस्थ है, लेकिन न तो प्राचार्य समय पर स्कूल में उपस्थित होते है, और न ही शिक्षक, इतना ही नहीं चार-पांच में जब शिक्षक आते है तो अनुपस्थित दिवस के भी हस्ताक्षर कर दिए जाते हैं, और यदि कोई ग्रामीण इनकी शिकायत करता है तो अध्यापक झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकियां देते हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राचार्य के अधीनस्थ शिक्षक इकवाल खां, जावेद खां महीने में 10 से 15 दिन तक स्कूल में नहीं आते हैं,तथा इन लोगों के द्वारा उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर दिए जाते हैं, लिहाजा ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई का स्तर भी खराब हो रहा हैं, लिहाजा यहां पदस्थ प्राचार्य तथा कार्यरत स्टाफ को अन्यत्र शाला में पदस्थ किया जाए।
राजाशाही जमाने के कुंए पर अतिक्रमण का आरोप
कुमैदान मुहल्ला निवासी वहीद खान ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर को बताया कि वार्ड नंबर 21 नजरबाग के समीप राजाशाही जमाने का अति प्राचीन कुआ हैं, जिसका उपयोग कालांतर में वार्डवासी पेयजल के रूप में करते थे, लेकिन उक्त कूप को मनोहरराव जक्कल के द्वारा अतिक्रमण कर उसे घेर लिया, तथा उक्त भूमि शासकीय भूमि है, जिस पर साठगांठ करके मकान का भी निर्माण कर लिया हैं। वहीद खान ने बताया कि कुंए को चारो और से अतिक्रमण कर लेने के कारण अव उक्त कुंए का पानी का उपयोग कोई नहीं कर पा रहा हैं, इतना ही नहीं मनोहरराव जक्कल के द्वारा ट्रेक्टरों की मरम्मत का कार्य किया जाता है, तथा जला हुआ आयल तथा कचड़ा उसी कुंए में फैंक दिया जाता है, जिसके चलते कुंए का पानी भी प्रदूषित हो गया हैं। वहीद खान ने कलेक्टर को बताया कि आगामी समय में नगरवासियों को पानी की कमी के चलते पेयजल संकट का सामना करना पड़ सकता हैं, लिहाजा ऐसी स्थिति में उक्त कुंए से अतिक्रमण हटाया जाकर कुंए की सफाई करवाई जाए, जिससे वार्डवासियों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े, इसके साथ ही शासकीय नजूल भूमि पर से भी अतिक्रमणकारी का कब्जा हटवाया जाए।
बगाजमाता मत्स्य सहकारी समिति को दिया जाए तालाब का पट्टा
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में बगाजमाता मत्स्योघोग सहकारी समिति मर्यादित बकपुरा के अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन मे कहा कि मत्स्योघोग सहकारी समिति पूरी तरह से वैध है, तथा जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक में भी समिति को जलाशय का पट्टा दिए जाने की अनुशंसा की गई थी, लिहाजा ऐसी स्थिति में उक्त तालाब का पट्टा समिति को दिया जाए।
फोटो फाईल 5 टीकेजी 9 में दी गई हैं।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook