Advertisement

सरकार के निरस्ती आदेश पर आक्रोशित हुए अध्यापक, 26 को ही पहुंचेंगे भोपाल

सरकार के निरस्ती आदेश पर आक्रोशित हुए अध्यापक, 26 को ही पहुंचेंगे भोपाल
राजगढ़। नईदुनिया न्यूज कई सालों से शिक्षा विभाग में संवलियन की खातिर संघर्ष कर रहे अध्यापक अब एक बार फिर आंदोलन के मार्फत मोर्चा खोलने की तैयारियों में जुट गए हैं। दरअसल, इस बार शासन अपने वादे से मुकर गया, जिससे अध्यापक आक्रोशित हो उठे हैं।
शासन ने तय किया था 26 नवंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान पर शिक्षक अध्यापक गुणवत्ता सम्मेलन करेंगे। इसके चलते जिलेभर के करीब 10 हजार अध्यापकों ने भोपाल पहुंचने की तैयारियां भी कर ली थी, लेकिन ऐनवक्त पर शासन ने इस तारीख में बदलाव करते हुए सम्मेलन 17 दिसंबर को करना तय कर दिया। इस आदेश के बाद अध्यापकों में आक्रोश है। अब अध्यापकों ने तय किया है कि वे 26 नवंबर को ही भोपाल पहुंचेंगे और यदि मुख्यमंत्री नहीं मिलते हैं तो उसी दिन से भोपाल से आंदोलन की शुरुआत होगी।
आजाद अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष ओपी राठौड़, प्रांतीय विधी सचिव सुफल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अनोखीलाल चौधरी, प्रकाश वर्मा, ललिता जायसवाल, योगेश राठौर, गौरव जोशी ने बताया धार जिले से इस सम्मेलन में जाने के लिए पूरी तैयारी करते हुए वाहन भी बुक कर लिए थे। सरकार ने अध्यापकों को गुमराह कर एक नया आदेश जारी किया कि अब यह सम्मेलन 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री की व्यस्तता से आगे बढ़ा दिया गया। इस प्रकार के सम्मेलन का आदेश जारी करना और फिर निरस्त कर नई तारीख देना गलत है।
...ताकि अध्यापक न कर सके आंदोलन
आजाद अध्यापक संघ तहसील अध्यक्ष अनोखीलाल चौधरी व भोपालसिंह चौहान, कमल पटेल, मुकेश सक्सेना, गिरधारी भाबर, विष्णु रघुवंशी, लाभु चारण, गजराज चौहान, देवीलाल कुमावत आदि ने बताया कि सरकार अध्यापकों की मांगों को पूरा करने के प्रति गंभीर नहीं है। शासन चुनाव तक अध्यापकों को उलझाकर रखना चाहती है, ताकि अध्यापक कोई भी आंदोलन शुरू न कर सके।
नहीं हटेंगे पीछे, हुआ आव्हान
आजाद अध्यापक संघ के कालूराम मारू, अनिल मारू, मनीष चौबे, राजेंद्र चोयल, सोहन मेहता, राजेंद्रसिंह राठौर, रामलाल परमार, अजय शर्मा, नवीन पाटीदार आदि ने कहा कि अब हम 26 तारीख को ही भोपाल के लिए रवाना होंगे और किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेंगे। इस मामले में अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने अध्यापकों से 26 तारीख को भोपाल पहुंचने का आव्हान किया।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook