Advertisement

250 आवेदनों पर भी संविदा नियुक्ति तक नहीं दे पाई सरकार

भोपाल। वर्षों से लंबित पड़े राजस्व मामलों के निराकरण के लिए सरकार ने मैदानी स्तर पर संविदा नियुक्ति करने का फैसला तो कर लिया पर अभी तक नियुक्तियां नहीं कर पाई है।
इसके लिए करीब 250 सेवानिवृत्त अधिकारियों ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार बनने के लिए आवेदन किए हैं, लेकिन यह प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पा रही है।
वहीं इससे पहले 15 नवंबर के बाद अविवादित नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के मामले बताने वालों को एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री कर चुके हैं। इधर, सूत्रों के अनुसार पदोन्नति में आरक्षण का मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित होने से राजस्व विभाग में पदोन्नतियां भी पूरी तरह रुकी हुई हैं।
वहीं सेवानिवृत्तियां होने की वजह से मैदानी स्तर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक से लेकर अन्य पद खाली पड़े हैं। ऐसे में नायब तहसीलदार की भर्ती के लिए विभाग राज्य लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेज चुका है।
वहीं सवा नौ हजार पटवारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया जा चुका है, पर यह प्रक्रिया पूरी होने में समय लगेगा। विभाग चार माह के भीतर इस भर्ती को पूरा करने वाला है इसलिए जो अभ्यर्थी MP Patwari Recruitment 2017-18 में apply करने में interested है वो वेबसाइट www.mponline.gov.in से ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं। आॅनलाइन फार्म भरने की आखिरी तारीख 11 नवंबर है।
कहा जा रहा है कि MP Vyapam Patwari Bharti 2017 की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म होने के बाद आयोग तुरंत ही परीक्षा लेने की तैयारी में है, अत: जानकारों का कहना है कि फार्म भरने वाले exam की preparation या तैयारी तुरंत शुरू कर देना फायदेमंद रहेगा।
वहीं इन नियुक्तियों से पहले जो काम प्रभावित हो रहा है, उसे पटरी पर लाने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भू-अभिलेख और सहायक भू-अभिलेख अधिकारियों के रिक्त पदों को संविदा के माध्यम से भरने का फैसला किया गया है। इसके लिए संभागीय स्तर पर सेवानिवृत्त अफसरों से आवेदन मांगे गए थे।
सूत्रों के मुताबिक इसके लिए करीब ढाई सौ आवेदन आ भी चुके हैं पर प्रक्रिया में लंबा समय लग रहा है। जिसके कारण सारी प्रोसेस अभी अटकी हुई है। वहीं विभाग के प्रमुख सचिव अरुण पाण्डेय का कहना है कि नियुक्ति से पूर्व संबंधित अधिकारी का दस साल का सेवा रिकॉर्ड दिखवाया जा रहा है। जांच एजेंसियों से भी जानकारियां मांगी गई हैं।
लाख रुपए का मिलेगा पुरस्कार:
मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक 15 नवंबर के बाद अविवादित नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के लंबित मामले बताने वाले को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। बताया जा रहा है कि ज्यादातर अविवादित मामले निपट चुके हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण दर्ज होना और उसका निराकरण होना, एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। यदि कोई जानबूूझकर इन कामों में देरी करता है तो वो दंड का हकदार होता है।
ये है पटवारी पदों की जानकारी :-
मध्यप्रदेश व्यावसायिक बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा का नाम — एमपी पटवारी 2017
पद का नाम— पटवारी,नायब तहसीलदार,तहसीलदार
कुल रिक्तियों की संख्या — 9235
आॅनलाइन आवेदन के लिए आॅफिशियल साइट- www.mponline.gov.in और vyapam.nic.in
ऐसे मिलेगा एडमिट कार्ड:
जो उम्मीदवार MP Patwari recruitment 2017 के लिए अपना आवेदन सफलतापूर्वक जमा करा देगा, वह अपना एडमिट कार्ड आॅफिशियल वेबसाइट vyapam.nic.in या mp.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

ये हैं MP Patwari Application form की जरूरी बातें:
MP Patwari Vacancy 2017 के लिए mp patwari bharti 2017 online form 28 अक्टूबर से जमा होने शुरू हो गए हैं। यह आवेदन 11 नंवबर से पहले तक जमा कराने हैं। जमा आवेदन फार्म में आप 16 नवंबर तक सुधार कर सकेंगे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook