भास्कर संवाददाता | शिवपुरी शिक्षा विभाग की मोबाइल मॉनीटरिंग के तहत कार्रवाई ना हो इससे बचने के
लिए अब तरह-तरह के बहाने बना रहे हैं। शिक्षक स्कूल से गायब मिलने पर डीईओ,
बीईओ, बीआरसी या संकुल केंद्र जाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
जब मॉनीटरिंग टीम की पड़ताल में सामने आया है कि अिधकांश अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक कार्रवाई से बचने के लिए झूठ बोल रहे हैं।
खनियांधाना पीएस ऊषरा के शिक्षक बलराम मिश्रा 12.30 बजे शाला में अनुपस्थित मिले पूछा तो वह बोले कि बैक गए थे इस वजह से नहीं आ पाए वहीं करैरा में पीएस आजादपुरा में पदस्थ शिक्षिका रश्मि श्रीवास्तव दोपहर 12.45 बजे स्कूल नहीं गयी दो दिन से वह अनुपस्थित थी। पिछोर में पीएस नए घर नाद में पदस्थ शिक्षक मनोज शर्मा और मेनका चौधरी अनुपस्थित थे।
नरवर के प्राथमि स्कूल से गायब मिले शिक्षक
नरवर में प्राथमिक स्कूल दौलत गंज मुकेश शर्मा, मुनेश त्यागी 2.25 पर स्कूल से अनुपस्थित मिले पूछा तो बोले कि बीआरसी नरवर के पास गए थे। पर बीआसी पूछा तो वह बोले नहीं आए। बदरवास सेटेलाइट सृजनपुरा में शिक्षक अखिलेश साहू और हरिराम जाटव 2.30 बजे शाला बंद कर घर निकल गए। बदरवास में एम एस बीजरी में शिक्षिका तृप्ति शर्मा,3.10 पर चली गई। पोहरी में पीएस पूठ वर्वे मोनिका गोलियां 3.35 पर शाला से अनुपस्थित मिली।
जब मॉनीटरिंग टीम की पड़ताल में सामने आया है कि अिधकांश अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक कार्रवाई से बचने के लिए झूठ बोल रहे हैं।
खनियांधाना पीएस ऊषरा के शिक्षक बलराम मिश्रा 12.30 बजे शाला में अनुपस्थित मिले पूछा तो वह बोले कि बैक गए थे इस वजह से नहीं आ पाए वहीं करैरा में पीएस आजादपुरा में पदस्थ शिक्षिका रश्मि श्रीवास्तव दोपहर 12.45 बजे स्कूल नहीं गयी दो दिन से वह अनुपस्थित थी। पिछोर में पीएस नए घर नाद में पदस्थ शिक्षक मनोज शर्मा और मेनका चौधरी अनुपस्थित थे।
नरवर के प्राथमि स्कूल से गायब मिले शिक्षक
नरवर में प्राथमिक स्कूल दौलत गंज मुकेश शर्मा, मुनेश त्यागी 2.25 पर स्कूल से अनुपस्थित मिले पूछा तो बोले कि बीआरसी नरवर के पास गए थे। पर बीआसी पूछा तो वह बोले नहीं आए। बदरवास सेटेलाइट सृजनपुरा में शिक्षक अखिलेश साहू और हरिराम जाटव 2.30 बजे शाला बंद कर घर निकल गए। बदरवास में एम एस बीजरी में शिक्षिका तृप्ति शर्मा,3.10 पर चली गई। पोहरी में पीएस पूठ वर्वे मोनिका गोलियां 3.35 पर शाला से अनुपस्थित मिली।