बेगमगंज|अतिथि शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र आचार्य की अगुवाई मंे 15
अक्टूबर रविवार को महारैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है।
जिसमें महारैली गर्ल्स स्कूल के मैदान से शुरू होगी और कलेक्टर को अतिथि
शिक्षकों के नियमितिकरण के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।
लगातार दस वर्षो से शालाओं में अपना योगदान रहे अतिथि शिक्षकाें के साथ सरकार ने हर बार छलावा किया है। कभी आॅफ लाइन तो कभी आॅनलाइन प्रक्रिया करके अतिथियों को गुमराह किया जा रहा है। इसलिए अतिथि शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य हो गए है। संघ के संतोष तिवारी, विनीत भार्गव, कल्याणसिंह, महाराज सिंह, सुनील पटेल, योगेश शर्मा इत्यादि ने सभी अतिथि शिक्षकाें से 15 अक्टूबर को रायसेन पहुंचकर महारैली में शामिल होने का आव्हान किया है।
लगातार दस वर्षो से शालाओं में अपना योगदान रहे अतिथि शिक्षकाें के साथ सरकार ने हर बार छलावा किया है। कभी आॅफ लाइन तो कभी आॅनलाइन प्रक्रिया करके अतिथियों को गुमराह किया जा रहा है। इसलिए अतिथि शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य हो गए है। संघ के संतोष तिवारी, विनीत भार्गव, कल्याणसिंह, महाराज सिंह, सुनील पटेल, योगेश शर्मा इत्यादि ने सभी अतिथि शिक्षकाें से 15 अक्टूबर को रायसेन पहुंचकर महारैली में शामिल होने का आव्हान किया है।