Advertisement

शिक्षा को बना दिया मजाक, वर्ग दो के शिक्षक ही करा रह हैं पूरे साल पढ़ाई

जैतपुर/शहडोल। शिक्षा के नाम पर बच्चों के भविष्य के साथ छलावा किया जा रहा है। जिले के जितने भी मॉडल स्कूल हैं उन सबमें शिक्षकों की व्यवस्था न तो पिछले साल ढंग से की गई और न ही इस साल अब तक व्यवस्था हो पाई है।
यही कारण है कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई लिखाई पूरी तरह से चौपट होती जा रही है।
हम आज बात कर रहे हैं जिले के भठिया मॉडल स्कूल की जहां पर पिछले साल शिक्षकों की भर्ती में मापदंड नहीं देखा गया और वर्ग 2 के अतिथि शिक्षकों से ही पढ़ाई करवाई गई। गणित और अंग्रेजी विषय के शिक्षक हीं नहीं मिले जिसके चलते सिर्फ काम ही चलाया गया। इस तरह देखा जाए तो इन विषयों की पढ़ाई ठीक से न हो पाने के कारण विद्यार्थियों की नींव कमजोर हो रही है।
अतिथियों के भरोसे 170 बच्चे
मॉडल स्कूल भठिया में इस शिक्षण सत्र में 170 बच्चे हैं। इन बच्चों की पढ़ाई के लिए कुल 16 शिक्षकों को यहां रखा जाना है लेकिन हालत यह है कि अभी तक सिर्फ 11 अतिथि शिक्षक ही काम कर रहे हैं। वह भी अभी तक ऑन लाइन प्रक्रिया को ही पूरा करने में जुटे हैं। हम आपको बता दें कि भठिया क्षेत्र इंटीरियल में होने के कारण यहां शिक्षक जाने से कतराते हैं यही कारण है कि अतिथि शिक्षकों की भर्ती के समय वर्ग एक के शिक्षक नहीं मिलते हैं। इस तरह वर्ग दो से ही काम चलाया जाता है। यहां अभी जितने अतिथि शिक्षक हैं वे सब वर्ग दो वाले हैं।
ऐसे कैसे सुधरेगा भविष्य
जिस तरह से मॉडल स्कूल की व्यवस्था चौपट चल रही है उस तरह से नहीं लगता है कि मॉडल स्कूल का भविष्य सुधरेगा। यहां रेगुलर टीचर होना चाहिए लेकिन प्रिंसिपल तक प्रभारी नियुक्त कर रखा है। अब अकेले पिं्रेसपल से मॉडल स्कूल चलाना पूरी तरह से बच्चों के भविष्य के साथ छलावा ही है। वर्ग एक के अतिथि शिक्षकों को 4500 रूपये का वेतन दिया जाता है पर इतने कम वेतन में कौन भठिया पढ़ाने जाए। इसलिए वर्ग दो के अतिथि शिक्षकों (वेतन 3500) से ही काम चलाया जा रहा है।
क्या कहते हैं विद्यार्थी
- यहां कैमिस्ट्री जैसे विषय का कोई शिक्षक न पिछले साल था न इस साल है - पुष्पेन्द्र सिंह (छात्र)
- गणित जैसे विषय के साथ खिलवाड़ किया जा रहा शिक्षक हीं नहीं रखे हैं - देवेन्द्र सिंह (छात्र)
- अंग्रेजी टीचर को रखा गया था पर उनको खुद अंग्रेजी ठीक से नहीं आ रही - देवाशीष (छात्र)
जिम्मेदारों का कहना है
अब जिस तरह से शासन की व्यवस्था है उसी तरह से काम चलाया जा रहा है। मैं इसमें क्या कर सकता हूं। अतिथि शिक्षक से ही पढ़ाई हो रही है। अभी यहां 11 शिक्षक हैं पर अंग्रेजी और गणित जैसे विषय के लिए दिक्कत आ रही है - उदय सिंह प्राचार्य मॉडल स्कूल भठिया शहडोल
प्रक्रिया चल रही है
मॉडल स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया चल रही है। जो शिक्षक पिछले साल पढ़ा रहे थे उनमें से ही कई शिक्षक फिर से पढ़ा रहे हैं कुछ पद खाली हैं जो शीघ्र भरे जाएंगे - उमेश धुर्वे जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook