Recent

Recent News

दूसरे दिन भी जारी रहा अतिथि शिक्षको का धरना आंदोलन, आज निकालेंगे रैली, मांगेंगे भीख , सौपेंगे ज्ञापन

छिंदवाड़ा :- संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला छिंदवाड़ा के द्वारा आज दूसरे दिन भी धरना आंदोलन कार्यक्रम जारी रहा। तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन आंदोलन कार्यक्रम में आज द्वतीय दिवस में अतिथि शिक्षक और शिक्षिकाओं द्वारा भजन कीर्तन कर मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि हेतु भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की और अतिथि शिक्षको के लिये प्रदेश के मुखिया जल्द से जल्द कोई फैसला ले आदि की कामना की ।
जेल बगीचा प्रांगण में कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे किया गया। अतिथि शिक्षिका दीपिका फूलकर और चन्द्रकला मैडम के द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। और इस अवसर पर जिले के अनेक अतिथि शिक्षक और शिक्षिकाएं इस आंदोलन में उपस्थित हुए । आंदोलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कहार ने बताया की कई वार अतिथि शिक्षको के द्वारा आंदोलन ,धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल , पैदल मार्च , तिरंगा यात्रा , मुंडन सहित अनेक आंदोलन कार्यक्रम किया गया एवं सरकार के मुखिया द्वारा अनेक मंचो से झूठी घोषणाएं की गई की आपकी बिभागीय पात्रता परीक्षा लेकर आपको संविदा शिक्षक बनाया जायेगा। किन्तु आज दिनांक तक सिर्फ अतिथि शिक्षको का शोषण किया जा रहा है । यदि जल्द ही मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा अतिथि शिक्षको के हितो के पक्ष में कोई फैशला नही लिया गया तो पूरे प्रदेश के हजारो अतिथि शिक्षक भोपाल में चक्काजाम कर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। संघ की मांग बिभागीय पात्रता परीक्षा लेकर गुरूजी की भाँती नियमितीकरण किया जाये। संघ के द्वारा तीन दिवसीय धरना आंदोलन कार्यक्रम किया जा रहा है ।
जिला अध्यक्ष संतोष कहार ने जिले के समस्त अतिथि शिक्षक और शिक्षिकाओं से निवेदन किया है की चलने वाले तीन दिवसीय धरना आंदोलन में आज तृतीय दिवस के कार्यक्रम जिसमे जिले के बिभिन्न मार्गो से होकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपेंगे। एवं रैली के दौरान जिलेवासियों से भीख मांगकर प्रदर्शन करेंगे सभी अतिथि शिक्षक अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान कर अपने भविष्य को बनाने हेतु एवं इस आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समय पर उपस्थिति प्रदान करे ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();