Recent

Recent News

20 मार्च से शुरू होगा 10वीं और 12वीं परीक्षा के मूल्यांकन का पहला चरण

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का पहला चरण जिले में 20 मार्च से शुरू होगा। इसके बाद 3 अप्रैल से दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी। जिलेभर के सात से अधिक शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे।
मंडल की समन्वयक संस्था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा में मूल्यांकन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। समन्वयक संस्था प्राचार्य मुकेश त्रिवेदी ने बताया 20 मार्च से मूल्यांकन के पहले चरण की शुरुआत कर दी जाएगी। इसमें 16 मार्च तक हुए पेपरों की उत्तरपुस्तिकाओं को शामिल किया जाएगा। कॉपियों की संख्या के आधार पर मूल्यांकन कार्य जल्द पूरा करवाया जाएगा। इसके बाद 3 अप्रैल से दूसरे चरण की शुरुआत होगी। इसमें 2 अप्रैल तक प्राप्त सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाया जाएगा।

हालांकि अन्य जिलों में मूल्यांकन का कार्य शुरू हो चुका है। गोपनीयता के कारण किसी भी समन्वयक केंद्र को यह स्पष्ट नहीं होता है कि उनके पास किस जिले की उत्तर पुस्तिकाएं आएंगी। अभी भी समन्वयक केंद्र को इसकी जानकारी नहीं है। मूल्यांकन के मात्र एक दिन पहले कॉपियों के बारे में पता चल सकेगा। इनकी संख्या भी तभी स्पष्ट हो पाएंगी। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();