Recent

Recent News

अतिथि शिक्षकों का धरना जारी

पानसेमल। अपनी मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक गत 13 दिनों से हड़ताल पर है। बुधवार को भी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के रवैये के प्रति नाराजगी जाहिर की। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रवींद्र सोनिस ने बताया कि मुख्यमंत्री का नजरीया शिक्षकों के प्रति काफी हद तक निराशापूर्ण रहा है।
धरने पर कृष्णा चौधरी, दीपक चंद्रात्रे, विजय सोनी, रेवजी बरड़े, अनिल डावर, संदीप चौहान आदि बड़ी संख्या में शिक्षक बैठे हैं।
छात्रवृत्ति के आवेदन
28 फरवरी तक होंगे
बड़वानी। पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2016-17 के लिए 28 फरवरी तक विद्यार्थी आनलाइन पोर्टल पर आवेदन करें।
पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक एसएल सोलंकी ने जिले में संचालित समस्त शासकीय-अशासकीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं के संचालकों को निर्देशित किया है कि वे अपनी संस्था के पात्र विद्यार्थियों से नवीन-नवीनीकरण के आवेदन पत्र समयावधि में पोर्टल पर आवेदन-संस्था स्तर से पोर्टल पर की जाने वाली समस्त प्रक्रियाएं करना सुनिश्चित करें। -निप्र
एककुंडीय लघुरुद्र यज्ञ होगा
बड़वानी। महाशिवरात्रि पर मृत्युंजय मंदिर आशाग्राम में शुक्रवार को एक कुंडीय लघु रुद्र यज्ञ होगा। इसमें मुख्य यजमान सहित तीन जोड़े मंगल कामना करते हुए आहुतियां समर्पित करेंगे। रात्रि में भगवान शिव का आभिषेक किया जाएगा। यज्ञ व अभिषेक पंडित चेतन उपाध्याय व पंडित प्रवीण शुक्ला के सानिध्य में होगा। इसके साथ ही शिवरात्रि पर साबुदाना खिचड़ी की प्रसादी भी बांटी जाएगी। -निप्र
केंद्रीय जेल में विधिक
साक्षरता शिविर लगा
बड़वानी। केंद्रीय जेल में बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर लगा। शिविर में न्यायाधीश संजय गुप्ता ने बंदियों को विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से बंदी निःशुल्क कानूनी सहायता लेकर न्याय प्राप्त कर सकता है। इस दौरान जेल अधीक्षक एचबी शरण, जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता प्लास, पैरालीगल वालियंटर्स अनिता चोयल, नरसिंह माली सहित बंदीगण मौजूद थे। -निप्र
मारपीट करने पर पिता और तीन पुत्रों को सजा
सेंधवा। नईदुनिया न्यूज
9 माह पूर्व मारपीट मामले में न्यायाधीश महेंद्रपालसिंह ने बुधवार को आरोपियों को छः-छः माह के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। वहीं 750-750 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।
शासकीय अधिवक्ता संजय मोरे ने बताया कि आरोपी धुंधा (65) पिता गमा, निंबासिंह (28), मांगीलाल (35) व रेमसिंह (25) पिता धुंधा सभी निवासी लाकड़ी उमरी ने 11 मई 2016 को फरियादी गेंदिया 45 पिता गमा व उसके भाई सुरसिंह के साथ लकड़ी से मारपीट की थी। मारपीट में सुरसिंह का पैर फ्रैक्चर हो गया था।
14 में से 12 आवेदनों
का मौके पर निराकरण
बड़वानी। नईदुनिया न्यूज
स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी परिसर में बुधवार को आयोजित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम शिविर में फोरम अध्यक्ष रवि तिवारी ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। इस दौरान समस्या-शिकायत संबधित आए 14 आवेदन में से 12 का निराकरण मौके पर किया गया। वहीं 2 प्रकरण इंदौर भेजे गए हैं।
विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री जेआर कनखरे ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के आए आवेदनों में किसी का मीटर बंद होना, किसी का बिल ज्यादा आना, किसी को कनेक्शन नहीं मिलने, तो किसी के बिल में त्रुटि संबंधित आवेदन आए थे। फोरम अध्यक्ष ने प्रस्तुत प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों (उपभोक्ता-कंपनी) को सुना। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को लिखित में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए। फोरम अध्यक्ष ने बताया कि यहां प्रस्तुत आवेदनों का 90 दिनों में निराकरण होता है। शिविर में फोरम के अधीक्षण यंत्री डीके पुरोहित भी मौजूद थे।
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
बड़वानी। नईदुनिया न्यूज
जिले की ग्राम पंचायत हरणगांव के सेम्लयापुरा के ग्रामीण भी बिजली सप्लाय नहीं होने के मामले को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान विविक कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम का ज्ञापन कार्यपालन यंत्री को सौंपा।
ग्रामीणों मोतीलाल, दिनेश, रमेश गंगवाल, तुकाराम आदि ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में बताया कि ग्रामीण नियमित बिल जमा कर रहे हैं। इसके बावजूद तलवाड़ा डेब विद्युत मंडल से विद्युत सप्लाय बंद कर दी जाती है। ग्रामीणों ने निराकरण की मांग की।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();