Recent

Recent News

शिक्षा मंत्री ने दिया जल्द अच्छी खबर सुनाने का भरोसा

सिवनी. मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने मंगलवार को सिवनी में अध्यापक संघ व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करते जल्द अच्छी खबर सुनाने का भरोसा दिया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री के अल्प प्रवास पर सिवनी आने पर राज्य अध्यापक संघ जिला सिवनी के प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया। जिस पर शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया की 15 मार्च तक वेतन संबंधी सभी समस्याओं का निराकरण कर आदेश प्रसारित कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति के संबंध में चर्चा की एवं शिक्षा मंत्री ने आदिवासी विभाग में कार्यरत अध्यापकों के वेतन में लेटलतीफ पर खेद व्यक्त किया एवं तत्काल आदिवासी विकास खंडो में कार्यरत अध्यापकों के वेतन भुगतान के लिए निर्देशित किया।

इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष विपनेश जैन कार्यकारी जिला अध्यक्ष मोहम्मद महफूज, चित्तौड़ सिंह कुशराम, राकेश दुबे, गजेंद्र बघेल पंकज तिवारी, रतन राय, सुनील राय, सुनील पंवार, शकील अंसारी, अब्दुल मलिक सिद्दीकी, मोहम्मद नासिर, मुकेश नेमा, शिखा राय, निशा खान, सुनील तिवारी सहित विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश शिक्षक संघ शामिल रहे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();