Advertisement

अब कोई नहीं रहेगा बैक बेंचर, आगे तो कभी पीछे बैठाएंगे

भास्कर संवाददाता | बुरहानपुर पढ़ाई और शिक्षक के सवाल पूछने के डर से पढ़ाई में कमजोर पीछे बैठने वाले विद्यार्थियों को अब पहली लाइन में बैठाया जाएगा। कोई बैक बेंचर नहीं रहेगा। शासन ने निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों में रोटेशन से कक्षाएं लगाई जाएगी। हर दिन जगह बदलेगी।
एक दिन विद्यार्थी पीछे बैठा है तो अगले दिन पहली पंक्ति में आएगा। फायदा यह होगा कि हर विद्यार्थी शिक्षक की नजर में रहेगा। कमजोर विद्यार्थियों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

शासन ने प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिले में 722 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलें है। हर कक्षा में पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थी है। इसलिए वह पीछे की ओर बैठ रहे हैं। होशियार विद्यार्थी पहली पंक्ति में बैठ रहे हैं। पढ़ाई में कमजोर होने और कक्षा में पीछे बैठने से पढ़ाई की गुणवत्ता नहीं सुधर रही है। क्‍योंकि पीछे बैठने वाले विद्यार्थियों पर शिक्षकों का कम ही ध्यान जाता है। इसलिए शासन ने रोटेशन से कक्षाएं लगाने के निर्देश दिए हैं। कमजोर विद्यार्थी आगे बैठेंगे तो शिक्षक को ध्यान से सुन सकेंगे। शिक्षकों की नजर भी उन पर रहेगी। शिक्षक उनका हौसला भी बढ़ाएंगे। प्रेरित करेंगे। कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर रोटेशन के लिए विद्यार्थियों को बांटा जाएगा।

प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में रोटेशन से कक्षाएं लगाई जाएगी।

राज्य शिक्षा केंद्रों को निर्देशों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए

लोक शिक्षण संचालनालय ने राज्य शिक्षा केंद्रों को नए निर्देशों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। डीपीसी अशोक शर्मा ने बताया स्कूलों में यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मनोवैज्ञानिक तथ्य है कि कक्षा में पीछे बैठने वाले विद्यार्थियों पर शिक्षकों का कम ही ध्यान जाता है। इससे पीछे बैठने वाले विद्यार्थी आगे बैठने वाले विद्यार्थियों की अपेक्षा पढ़ाई में कमजोर होते हैं। मॉनिटरिंग के लिए स्कूलों में समय-समय पर निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान कक्षाओं में चल रही गतिविधियों की जानकारी भी ली जाएगी। वार्षिक परीक्षाओं में इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे। रिजल्ट में पास होने का प्रतिशत बढ़ेगा।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook