भोपाल। नवदुनिया न्यूज भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) में दलाल
बैठे हुए हैं। सेटिंग कर ये दलाल पंचायत और आरईएस से ग्रामीण क्षेत्रों के
निर्माण कार्य छीन रहे हैं। बीडीए ने ग्रामीण क्षेत्रों में जहां भी भवन
बनाए हैं वहां किसी की छत उखड़ रही है या प्लास्टर गिर रहा है, किसी की
दीवार में दरार आ गई।
यह सनसनीखेज आरोप जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में खुद अध्यक्ष मनमोहन नागर ने लगाया है। ग्रामीण इलाकों में 450 आंगनवाड़ी भवन बनाए जा रहे हैं। इनमें से 15 का निर्माण पूरा हो गया है, इनमें से 13 बीडीए ने बनाए हैं।
जिला पंचायत सदस्यों ने भी बीडीए द्वारा कराए गए निर्माणकार्यों की शिकायतें की। इसके बाद साधारण सभा की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीए को दिए गए सारे काम निरस्त करने और आगे से कोई भी निर्माण कार्य बीडीए को नहीं देना का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही अब तक बने सभी भवनों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। जिला पंचायत सदस्य आरती भीकम सिंह ने बैठक में कोल्हूखेड़ी पंचायत के कडैय्या खेड़ा, मंगलगढ़, मनीखेड़ी में बीडीए ठेकेदार द्वारा सरपंच की आपत्ति के बावजूद जबरन आंगनवाड़ी भवन निर्माण शुरू करने का मुद्दा उठाया। इन आंगनवाड़ी भवनों को कलेक्टर के आदेश से दूसरे गांवों में शिफ्ट किया जा चुका है। इसके बावजूद बीडीए पुराने आदेश के आधार पर जबरन निर्माण करा रहा है। गौरतलब है कि जिले के
बिना पद के रिश्वत लेकर संकुल प्राचार्य ने बना दिया अतिथि शिक्षक अब नहीं मिल रहा वेतन
गुनगा स्कूूल के संकुल प्राचार्य सीपी भलावी पर 2 हजार रुपए की रिश्वत लेकर एक युवक को अतिथि शिक्षक पद पर नियुक्ति देने का मामला सामने आया है। कलारा स्कूल में पिछले एक साल से अध्यापन कर रहे नईमुद्दीन ने वेतन नहीं दिए जाने पर जिला पंचायत बैठक में पहुुंचकर इसकी शिकायत की। नईमुद्दीन ने अपना नियुक्ति पत्र और स्कूल का उपस्थिति रजिस्टर दिखाते हुए संकुल प्राचार्य भलावी पर सरेआम 2 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया। बैठक में मौजूद भलावी ने इस आरोप से इनकार किया। नईमुद्दीन ने जिला पंचायत सीईओ आशीष भार्गव को शिकायत करते हुुए बताया की प्राचार्य स्कूल से गायब रहकर आए दिन पादरी टोला में शराब और मुर्गा पार्टी करते हैं। स्कूल में भी शराब पीकर आते हैं। सीईओ भार्गव ने बताया कि अतिथि शिक्षक के मानदेय की भरपाई प्राचार्य भलावी के वेतन से कटौती कर कराई जाएगी।
शासन में क्या भगवान राम बैठे हैं? किसने लिया फैसला नाम बताओ
करतार वेयरहाउस में गेहूं में मिट्टी मिलावट को लेकर ब्लैकलिस्ट की गईं 9 सोसाइटियों के 12 तुलाई केंद्र दूसरे स्थानों पर शिफ्ट करने पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने भारी हंगामा किया। जिला पंचायत अध्यक्ष नागर ने सवाल किया कि यदि ब्लैक लिस्ट की गई 9 सोसाइटियों ने गलती की है तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। तुलाई केंद्र शिफ्ट होने से किसानों पर ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ जाएगा, जिसने मिट्टी मिलाई उस पर कार्रवाई करने के बजाय किसानों पर यह अतिरिक्त भार क्यों? खाद्य और सहकारिता विभाग के अफसरों ने कहा कि यह फैसला शासन स्तर पर हुआ है। इस पर नागर ने कहा कि शासन में क्या भगवान राम बैठे हैं, किसके आदेश से यह किसान विरोधी निर्णय लिया गया, उसका नाम बताइए? आप लोग गलत जानकारी ऊपर भेजोगो तो गलत फैसले होंगे ही। लेकिन कोई भी अधिकारी यह नहीं बता सका कि किसके आदेश से 12 तुलाई सेंटर दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किए गए हैं।
यह सनसनीखेज आरोप जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक में खुद अध्यक्ष मनमोहन नागर ने लगाया है। ग्रामीण इलाकों में 450 आंगनवाड़ी भवन बनाए जा रहे हैं। इनमें से 15 का निर्माण पूरा हो गया है, इनमें से 13 बीडीए ने बनाए हैं।
जिला पंचायत सदस्यों ने भी बीडीए द्वारा कराए गए निर्माणकार्यों की शिकायतें की। इसके बाद साधारण सभा की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीए को दिए गए सारे काम निरस्त करने और आगे से कोई भी निर्माण कार्य बीडीए को नहीं देना का प्रस्ताव पास किया गया। इसके साथ ही अब तक बने सभी भवनों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। जिला पंचायत सदस्य आरती भीकम सिंह ने बैठक में कोल्हूखेड़ी पंचायत के कडैय्या खेड़ा, मंगलगढ़, मनीखेड़ी में बीडीए ठेकेदार द्वारा सरपंच की आपत्ति के बावजूद जबरन आंगनवाड़ी भवन निर्माण शुरू करने का मुद्दा उठाया। इन आंगनवाड़ी भवनों को कलेक्टर के आदेश से दूसरे गांवों में शिफ्ट किया जा चुका है। इसके बावजूद बीडीए पुराने आदेश के आधार पर जबरन निर्माण करा रहा है। गौरतलब है कि जिले के
बिना पद के रिश्वत लेकर संकुल प्राचार्य ने बना दिया अतिथि शिक्षक अब नहीं मिल रहा वेतन
गुनगा स्कूूल के संकुल प्राचार्य सीपी भलावी पर 2 हजार रुपए की रिश्वत लेकर एक युवक को अतिथि शिक्षक पद पर नियुक्ति देने का मामला सामने आया है। कलारा स्कूल में पिछले एक साल से अध्यापन कर रहे नईमुद्दीन ने वेतन नहीं दिए जाने पर जिला पंचायत बैठक में पहुुंचकर इसकी शिकायत की। नईमुद्दीन ने अपना नियुक्ति पत्र और स्कूल का उपस्थिति रजिस्टर दिखाते हुए संकुल प्राचार्य भलावी पर सरेआम 2 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया। बैठक में मौजूद भलावी ने इस आरोप से इनकार किया। नईमुद्दीन ने जिला पंचायत सीईओ आशीष भार्गव को शिकायत करते हुुए बताया की प्राचार्य स्कूल से गायब रहकर आए दिन पादरी टोला में शराब और मुर्गा पार्टी करते हैं। स्कूल में भी शराब पीकर आते हैं। सीईओ भार्गव ने बताया कि अतिथि शिक्षक के मानदेय की भरपाई प्राचार्य भलावी के वेतन से कटौती कर कराई जाएगी।
शासन में क्या भगवान राम बैठे हैं? किसने लिया फैसला नाम बताओ
करतार वेयरहाउस में गेहूं में मिट्टी मिलावट को लेकर ब्लैकलिस्ट की गईं 9 सोसाइटियों के 12 तुलाई केंद्र दूसरे स्थानों पर शिफ्ट करने पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने भारी हंगामा किया। जिला पंचायत अध्यक्ष नागर ने सवाल किया कि यदि ब्लैक लिस्ट की गई 9 सोसाइटियों ने गलती की है तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई। तुलाई केंद्र शिफ्ट होने से किसानों पर ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ जाएगा, जिसने मिट्टी मिलाई उस पर कार्रवाई करने के बजाय किसानों पर यह अतिरिक्त भार क्यों? खाद्य और सहकारिता विभाग के अफसरों ने कहा कि यह फैसला शासन स्तर पर हुआ है। इस पर नागर ने कहा कि शासन में क्या भगवान राम बैठे हैं, किसके आदेश से यह किसान विरोधी निर्णय लिया गया, उसका नाम बताइए? आप लोग गलत जानकारी ऊपर भेजोगो तो गलत फैसले होंगे ही। लेकिन कोई भी अधिकारी यह नहीं बता सका कि किसके आदेश से 12 तुलाई सेंटर दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किए गए हैं।