मनावर | अतिथि शिक्षक संघ तहसील शाखा मनावर ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम
एसएल सिंघाड़े को ज्ञापन दिया। इसमें बताया शासन ने प्रदेश के प्रावि, मावि व
उमावि में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति वर्गवार व विषयवार कर रखी है।
10 वर्षों से अल्पवेतन पर अतिथि शिक्षक सेवा दे रहे हैं। आगामी संविदा शिक्षक भर्ती से उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उच्च न्यायालय जबलपुर में भी मई 2015 में शासन को निर्देश देकर हमें गुरुजी की तरह संविदा शिक्षक बनाने को कहा है किंतु अभी तक इस दिशा में कोई पहल शासन की ओर से नहीं की है। मांगों के निराकरण की मांग की। ब्लाॅक अध्यक्ष दीपक राव चव्हाण, लीलाधर हरोरे उमरबन, गणेश गंगवाल, अंतिम वर्मा, कपिल शर्मा, राखी चाले, सरिता केतवा आदि उपस्थित थे।
10 वर्षों से अल्पवेतन पर अतिथि शिक्षक सेवा दे रहे हैं। आगामी संविदा शिक्षक भर्ती से उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उच्च न्यायालय जबलपुर में भी मई 2015 में शासन को निर्देश देकर हमें गुरुजी की तरह संविदा शिक्षक बनाने को कहा है किंतु अभी तक इस दिशा में कोई पहल शासन की ओर से नहीं की है। मांगों के निराकरण की मांग की। ब्लाॅक अध्यक्ष दीपक राव चव्हाण, लीलाधर हरोरे उमरबन, गणेश गंगवाल, अंतिम वर्मा, कपिल शर्मा, राखी चाले, सरिता केतवा आदि उपस्थित थे।