भोपाल। CBI
के प्रभारी डायरेक्टर राकेश अस्थाना मंगलवार को भोपाल आए और उन्होंने
व्यापमं घोटाले से जुड़े मामलों की समीक्षा की। चार इमली स्थित सीबीआई
दफ्तर में अस्थाना ने व्यापमं मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के साथ बैठक
कर उन्हें जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने
इस दौरान अधिकारियों के साथ वन टू वन बातचीत भी की। गौरतलब है कि सीबीआई
के प्रभारी डायरेक्टर बनने के बाद अस्थाना पहली बार भोपाल आए हैं। इससे
पहले 24 अक्टूबर को तत्कालीन पूर्व डायरेक्टर डा. अनिल कुमार सिन्हा भी
मामले की समीक्षा करने भोपाल आए थे।
तीन घंटे से अधिक चली मीटिंग
अस्थाना
दोपहर करीब तीन बजे चार इमली स्थित सीबीआई दफ्तर पहुंचे। इसके बाद से शाम 6
बजे के बाद तक उनकी मीटिंग जारी थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के
दौरान वे कुछ अधिकारियों पर सख्त भी नजर आए। उन्होंने व्यापमं जांच में
किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतने की हिदायत भी दी।
पूर्व डायरेक्टर ने भी दिए थे सख्त निर्देश
इससे
पहले अक्टूबर माह में आए सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर डा. अनिल कुमार सिन्हा
ने भी भोपाल पहुंचकर दो घंटे समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने इन्वेस्टिगेशन
टीम के अफसरों से जांच की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश भी दिए थे। इसके साथ ही
सबूतों के आधार पर आरोपियों से पूछताछ कर जल्द से जल्द जांच पूरी करने के
निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि व्यापमं फर्जीवाड़े की फाइनल स्टेटस रिपोर्ट
कोर्ट में पेश करना है। रिपोर्ट पेश करने से पहले
अब तक 112 मामले दर्ज
सूत्रों
के मुताबिक व्यापमं की पीएमटी, प्री-पीजी, वनरक्षक, पुलिस आरक्षक, संविदा
शिक्षक वर्ग एक, दो और तीन समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के करीब
112 मामले दर्ज हो चुके हैं। इन सभी मामलों की जांच की निगरानी सुप्रीम
कोर्ट कर रहा है।
गुजरात कैडर के हैं एक्टिंग डायरेक्टर
सीबीआई
के प्रभारी डायरेक्टर राकेश अस्थाना गुजरात कैडर के आईपीएस हैं। 1984 बैच
के अस्थाना को प्रमोशन से पहले ही CBI में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया था।
इसके बाद उन्हें डायरेक्टर बना दिया गया।