Advertisement

मप्र में नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों की हड़ताल शुरू

गुना, (हि.स.)। नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षकों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। उनकी बेमियादी हड़ताल दूसरे दिन रविवार को भी जारी है। शनिवार को अतिथि शिक्षकों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए धरना स्थल पर हवन किया। 

इस दौरान हवन में आहूति देकर उन्होंने ईश्वर से मुख्यमंत्री की सदबुद्धि की कामना की। जानकारी के मुताबिक, सोमवार (30 जनवरी) को जिलेभर के अतिथि शिक्षक विदिशा के लिए रवाना होंगे। जहां से वह भोपाल तक पैदल मार्च कर राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेंगे। अतिथि शिक्षक लंबे समय से अल्प वेतन पर सरकारी स्कूलों में सालों से सेवाएं दे रहे हैं। यह पहली दफा नहीं जब उन्होंने नियमितिकरण की मांग को न उठाया हो। इसके पहले भी वह कई आंदोलन में अपनी इस दर्द को बयां कर चुके हैं। इसके बाद भी सरकार का रूख साफ नहीं है। 

यही कारण है कि अपनी इस मांग को लेकर उन्होंने फिर से शंंखनाद करने का फैसला ले लिया है। कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे अतिथि शिक्षकों ने शनिवार से काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के दूसरे दिन रविवार को उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले शनिवार को सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहूतियां दी गई। जिले भर के अतिथि शिक्षक सभी ब्लाकों में काम बंद हड़ताल पर हैं। प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक तीस जनवरी को विदिशा में जमा होंगे। जहां से वह भोपाल के लिए कूच करेंगे। अपनी मांग मनवाने के लिए वह प्रदेश की राजधानी में जंगी प्रदर्शन करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन में हजारों की तदाद में अतिथि शिक्षकों के जुटने की उम्मीद है। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook