संविदा से अध्यापक बने शिक्षक 5 माह से परेशान
पाटन। बीईओ और प्राचार्य के कारण से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पाटन संकुल के अंतर्गत आने वाले लगभग दर्जन भर शिक्षक परेशन हो रहे हैं।
शिक्षक रामप्रकाश तिवारी ने पाटन एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि केवल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय संकुल के शिक्षक जो की संविदा से अध्यापक बने है उनका वेतन भी बढ़ा है उसके आधार पर हम लोगों को एरियर मिलना है। लगभग 2 साल का है जो की प्रत्एक शिक्षक को किसी को चालीस हजार तो किसी को पचास हजार रुपये मिलना है। ये राशि लाखों में है और ऊपर कार्यालय से आदेश भी आ चुका है परंतु अभी भी हमें ये राशि नहीं मिल पाई। शिक्षकों ने बताया कि ऊपर से सब कुछ स्पष्ट हो गया है और पाटन के दूसरे संकुल के आध्यापकों के एरियर का भुगतान हो चुका है।
ज्ञापन सौंपते समय प्रेमलाल गोंटिया, हर्षमनोज दुबे, महेंद्र अहिवासी, ब्रजेश दुबे, रश्मि साहू, राधा झारिया,उर्मिला पांडे, पी अवधिया आदि।
इनका कहना है
शिक्षको नें मुझे ज्ञापन दिया है। तुरंत ही जांच का आदेश दे दिए हैं। शीघ्र ही समस्या सुलझ जाएगी।
शैलेष द्विवेदी
प्रभारी, एसडीएम एवं तहसीलदार पाटन
पाटन। बीईओ और प्राचार्य के कारण से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पाटन संकुल के अंतर्गत आने वाले लगभग दर्जन भर शिक्षक परेशन हो रहे हैं।
शिक्षक रामप्रकाश तिवारी ने पाटन एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि केवल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय संकुल के शिक्षक जो की संविदा से अध्यापक बने है उनका वेतन भी बढ़ा है उसके आधार पर हम लोगों को एरियर मिलना है। लगभग 2 साल का है जो की प्रत्एक शिक्षक को किसी को चालीस हजार तो किसी को पचास हजार रुपये मिलना है। ये राशि लाखों में है और ऊपर कार्यालय से आदेश भी आ चुका है परंतु अभी भी हमें ये राशि नहीं मिल पाई। शिक्षकों ने बताया कि ऊपर से सब कुछ स्पष्ट हो गया है और पाटन के दूसरे संकुल के आध्यापकों के एरियर का भुगतान हो चुका है।
ज्ञापन सौंपते समय प्रेमलाल गोंटिया, हर्षमनोज दुबे, महेंद्र अहिवासी, ब्रजेश दुबे, रश्मि साहू, राधा झारिया,उर्मिला पांडे, पी अवधिया आदि।
इनका कहना है
शिक्षको नें मुझे ज्ञापन दिया है। तुरंत ही जांच का आदेश दे दिए हैं। शीघ्र ही समस्या सुलझ जाएगी।
शैलेष द्विवेदी
प्रभारी, एसडीएम एवं तहसीलदार पाटन