भास्कर संवाददाता | श्योपुर सरकारी स्कूलों में युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई को लेकर अतिथि शिक्षकों
ने डीईओ दफ्तर के सामने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने धरने पर बैठे 20 अतिथि शिक्षकों के नाम और स्कूलों
की जानकारी लेकर हटाने की कार्रवाई के लिए स्कूलों के प्राचार्य और हेड
मास्टर को पत्र जारी किया है।
इधर अपने खिलाफ कार्रवाई को लेकर अतिथि शिक्षक विधायक दुर्गालाल विजय से मिलने पहुंचे। अतिथि शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विधायक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग पूरी करने में मदद की गुहार लगाई है।
मामले में डीईओ अजय कटियार का कहना है कि अतिथि शिक्षक स्कूल समय में धरना दे रहे हैं। इसे लेकर कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। धरना दे रहे अतिथि शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण के दौरान स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थी के बाद कभी भी हटाया जा सकता है। आमंत्रण पत्र में भी इस बात का उल्लेख है। इसके बाद भी अतिथि शिक्षक मनमर्जी से धरना दे रहे हैं।
इनका पंचनामा बनाया
नीतू दोहरे चंद्रपुर, मुकेश सुमन बड़ौदा, रामलखन वैष्णव तुलसेफ, भूपेंद्र माहौर बड़ौदा, नरेशचंद्र मीणा जलालपुरा, ईश्वर मीणा नयागांव तेखंड, संजय सुमन अलापुरा, अजीत शर्मा दांतरदाकलां, राजेंद्र अवस्थी जावदेश्वर, शिव राठौर सोंईकला, भीम सिंह शर्मा नदीगांव, हेमंत कुमार अलापुरा, सफात खान आबादी पंजाबी, गिर्राज जांगिड़ चंद्रपुरा, नरोत्तम मीणा नयागांव तेखंड, रामचरित रावत प्रेमपुरा, अरविंद वैष्णव चंद्रपुरा, भरत सिंह जाट पांडोला, नरेन्द्र शर्मा नागदा और दिलीप चावला बड़ौदा के नाम पंचनामा में शामिल हैं। सभी को हटाने के लिए स्कूल प्राचार्य और हेड मास्टर को निर्देश दिए गए हैं।
इधर अपने खिलाफ कार्रवाई को लेकर अतिथि शिक्षक विधायक दुर्गालाल विजय से मिलने पहुंचे। अतिथि शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विधायक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग पूरी करने में मदद की गुहार लगाई है।
मामले में डीईओ अजय कटियार का कहना है कि अतिथि शिक्षक स्कूल समय में धरना दे रहे हैं। इसे लेकर कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। धरना दे रहे अतिथि शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण के दौरान स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थी के बाद कभी भी हटाया जा सकता है। आमंत्रण पत्र में भी इस बात का उल्लेख है। इसके बाद भी अतिथि शिक्षक मनमर्जी से धरना दे रहे हैं।
इनका पंचनामा बनाया
नीतू दोहरे चंद्रपुर, मुकेश सुमन बड़ौदा, रामलखन वैष्णव तुलसेफ, भूपेंद्र माहौर बड़ौदा, नरेशचंद्र मीणा जलालपुरा, ईश्वर मीणा नयागांव तेखंड, संजय सुमन अलापुरा, अजीत शर्मा दांतरदाकलां, राजेंद्र अवस्थी जावदेश्वर, शिव राठौर सोंईकला, भीम सिंह शर्मा नदीगांव, हेमंत कुमार अलापुरा, सफात खान आबादी पंजाबी, गिर्राज जांगिड़ चंद्रपुरा, नरोत्तम मीणा नयागांव तेखंड, रामचरित रावत प्रेमपुरा, अरविंद वैष्णव चंद्रपुरा, भरत सिंह जाट पांडोला, नरेन्द्र शर्मा नागदा और दिलीप चावला बड़ौदा के नाम पंचनामा में शामिल हैं। सभी को हटाने के लिए स्कूल प्राचार्य और हेड मास्टर को निर्देश दिए गए हैं।