डीपीसी राजेंद्र सक्सेना ने शनिवार को बाजना क्षेत्र के स्कूलों का
निरीक्षण किया। पढ़ाई का स्तर कमजोर मिला। वहीं कई स्कूल बंद मिले। इन
स्कूलों के शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने के साथ ही विभागीय जांच के
आदेश दिए हैं।
निरीक्षण के बाद डीपीसी ने जन शिक्षकों की बैठक ली। स्कूलों में ब्लैक बोर्ड व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। जन शिक्षक रश्मि शर्मा को शोकाज नोटिस के आदेश जारी किए।
5. प्रावि घोड़ाखेड़ा- दोपहर 3.10 बजे डीपीसी जब यहां पहुंचे तो स्कूल बंद मिला। शिक्षक निर्मल जैन एवं आशीष अग्रवाल का एक-एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय जांच होगी।
6. प्रावि एवं मावि इमलीपाड़ा खुर्द- दोपहर 3.45 बजे स्कूल बंद मिला। प्रावि मांगीलाल खराड़ी एवं मावि के रामसिंह देवदा का एक-एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए।
7. प्रावि. मावि स्टेशन रावटी- यहां बाल सभा होते हुए मिली। हेड मास्टर उमरावसिंह राठौर सहित पूरा स्टाफ मिला।
1. प्रावि जूनी मलवासी- यहां दो टीचर पदस्थ हैं। पिंकी सिसौदिया और संगीता सोनी। पिंकी सिसौदिया अनुपस्थित मिली। बच्चों का परीक्षण किया तो वे लिख भी नहीं पा रहे थे। एक भी पाठ पढ़ाना नहीं मिला। जबकि टेस्ट में बच्चे पास मिले। डीपीसी ने उत्तर पुस्तिका देखी तो टेस्ट पेपर टीचर द्वारा ही हल करना मिला। टीचर संगीता सोनी से पूछा कि आज कौन सा पाठ पढ़ाया तो जवाब मिला हिंदी का 8 नंबर। जब पाठ का नाम पूछा तो बता नहीं पाई। अनुपस्थित शिक्षक का एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए।
2. प्रावि हवा रूंडी- दोपहर 2 बजे स्कूल बंद मिला। शिक्षक कैलाशचंद्र मोरिया एवं ओमप्रकाश प्रजापत का एक-एक दिन का वेतन काटने और विभागीय जांच की जाएगी।
3. मिडिल स्कूल गढ़ावदिया- एचएम के. एल. भाभर और शिक्षक राजेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले। पूछा तो पता चला कि बच्चों को तलाशने गए। रिकार्ड देखा तो नहीं मिला। इस पर एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
4. मावि सुंदरेन- दोपहर 3.30 बजे स्कूल बंद मिला। ब्रजलाल बोरिया, कालूसिंह देवदा, रमेश देवदा अनुपस्थित मिले। तीनों शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। विभागीय जांच की जाएगी।
निरीक्षण के बाद डीपीसी ने जन शिक्षकों की बैठक ली। स्कूलों में ब्लैक बोर्ड व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। जन शिक्षक रश्मि शर्मा को शोकाज नोटिस के आदेश जारी किए।
5. प्रावि घोड़ाखेड़ा- दोपहर 3.10 बजे डीपीसी जब यहां पहुंचे तो स्कूल बंद मिला। शिक्षक निर्मल जैन एवं आशीष अग्रवाल का एक-एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय जांच होगी।
6. प्रावि एवं मावि इमलीपाड़ा खुर्द- दोपहर 3.45 बजे स्कूल बंद मिला। प्रावि मांगीलाल खराड़ी एवं मावि के रामसिंह देवदा का एक-एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए।
7. प्रावि. मावि स्टेशन रावटी- यहां बाल सभा होते हुए मिली। हेड मास्टर उमरावसिंह राठौर सहित पूरा स्टाफ मिला।
1. प्रावि जूनी मलवासी- यहां दो टीचर पदस्थ हैं। पिंकी सिसौदिया और संगीता सोनी। पिंकी सिसौदिया अनुपस्थित मिली। बच्चों का परीक्षण किया तो वे लिख भी नहीं पा रहे थे। एक भी पाठ पढ़ाना नहीं मिला। जबकि टेस्ट में बच्चे पास मिले। डीपीसी ने उत्तर पुस्तिका देखी तो टेस्ट पेपर टीचर द्वारा ही हल करना मिला। टीचर संगीता सोनी से पूछा कि आज कौन सा पाठ पढ़ाया तो जवाब मिला हिंदी का 8 नंबर। जब पाठ का नाम पूछा तो बता नहीं पाई। अनुपस्थित शिक्षक का एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए।
2. प्रावि हवा रूंडी- दोपहर 2 बजे स्कूल बंद मिला। शिक्षक कैलाशचंद्र मोरिया एवं ओमप्रकाश प्रजापत का एक-एक दिन का वेतन काटने और विभागीय जांच की जाएगी।
3. मिडिल स्कूल गढ़ावदिया- एचएम के. एल. भाभर और शिक्षक राजेंद्र कुमार अनुपस्थित मिले। पूछा तो पता चला कि बच्चों को तलाशने गए। रिकार्ड देखा तो नहीं मिला। इस पर एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
4. मावि सुंदरेन- दोपहर 3.30 बजे स्कूल बंद मिला। ब्रजलाल बोरिया, कालूसिंह देवदा, रमेश देवदा अनुपस्थित मिले। तीनों शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। विभागीय जांच की जाएगी।