जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा विकासखंड के बीआरसी के बाद क्षेत्र के जनशिक्षक
भी बदल दिए हैं। जनशिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पर ज्वाइनिंग देना शुरू कर
दी है। जिला पंचायत सीईओ दीपक आर्य को रिश्वत देने के आरोप में क्षेत्र के
बीआरसी निखिलेश श्रीवास्तव को सप्ताह भर पहले कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया
था।
इसके बाद क्षेत्र के बीआरसी दीपनाखेड़ा हासे स्कूल के शिक्षक नरेश रघुवंशी को बनाया गया। इसके बाद शिक्षक राकेश भारती एवं अबरार अंसारी को क्षेत्र का बीएसी बनाया गया। अब क्षेत्र के सभी सीआरसी भी बदल दिए गए हैं। जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा क्षेत्र में 14 सीआरसी की नियुक्ति की है। इनमें ब्लाक शिक्षक संघ केे अध्यक्ष नरेेन्द्र सेेंगर को कन्या हासे स्कूल, अजय लिटौरिया एवं नासिर खान उत्कृष्ट हासे स्कूल, राजेन्द्र रघुवंशी एवं मुईनुद्दीन कुरैशी इमलानी, सुरेश जैन एवं ओमप्रकाश रतनबर्री, दौलतराम पंथी एवं उदयचंद यादव गरेंठा, मनोह गोहे, चितावर, देशराज खान घटवार तथा भगतसिंह रघुवंशी को कस्बा ताल का जनशिक्षक बनाया गया है। नए जनशिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पर ज्वाइनिंग देना भी शुरू कर दिया है। वहीं कार्यमुक्त हुए जनशिक्षकों को पूर्व में पदस्थ स्कूलों में ही ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं।
97 जनशिक्षकों में से सिर्फ तीन महिला कर्मचारी
जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिले भर में 97 जनशिक्षकों की नियुक्ति की हैं। इनमें से सिर्फ तीन महिलाओं को शामिल किया हैं। इन तीन महिलाओं में अंजलि शर्मा बासौदा, ममता विदिशा एवं रेखा गोस्वामी लटेरी शामिल हैं। इससे महिला कर्मचारी नाराज हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
इसके बाद क्षेत्र के बीआरसी दीपनाखेड़ा हासे स्कूल के शिक्षक नरेश रघुवंशी को बनाया गया। इसके बाद शिक्षक राकेश भारती एवं अबरार अंसारी को क्षेत्र का बीएसी बनाया गया। अब क्षेत्र के सभी सीआरसी भी बदल दिए गए हैं। जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा क्षेत्र में 14 सीआरसी की नियुक्ति की है। इनमें ब्लाक शिक्षक संघ केे अध्यक्ष नरेेन्द्र सेेंगर को कन्या हासे स्कूल, अजय लिटौरिया एवं नासिर खान उत्कृष्ट हासे स्कूल, राजेन्द्र रघुवंशी एवं मुईनुद्दीन कुरैशी इमलानी, सुरेश जैन एवं ओमप्रकाश रतनबर्री, दौलतराम पंथी एवं उदयचंद यादव गरेंठा, मनोह गोहे, चितावर, देशराज खान घटवार तथा भगतसिंह रघुवंशी को कस्बा ताल का जनशिक्षक बनाया गया है। नए जनशिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय पर ज्वाइनिंग देना भी शुरू कर दिया है। वहीं कार्यमुक्त हुए जनशिक्षकों को पूर्व में पदस्थ स्कूलों में ही ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं।
97 जनशिक्षकों में से सिर्फ तीन महिला कर्मचारी
जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिले भर में 97 जनशिक्षकों की नियुक्ति की हैं। इनमें से सिर्फ तीन महिलाओं को शामिल किया हैं। इन तीन महिलाओं में अंजलि शर्मा बासौदा, ममता विदिशा एवं रेखा गोस्वामी लटेरी शामिल हैं। इससे महिला कर्मचारी नाराज हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC