Advertisement

राज्यपाल की अनुमति बिना परीक्षा आगे नहीं बढ़ा सकेंगे

प्रदेश की अधिकांश यूनिवर्सिटी के रिजल्ट आने में देरी हो रही है। कोई भी यूनिवर्सिटी अपनी मर्जी से परीक्षाएं आगे नहीं खिसका सकेगी। इसके लिए उन्हें राज्यपाल की सहमति लेना पड़ेगी।
यह निर्देश सोमवार को हुई वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) में उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आशीष उपाध्याय ने दिए। यहां आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके जोशी कलेक्टोरेट पहुंचे और वीसी में शामिल हुए। प्राचार्य डॉ. जोशी ने बताया इस साल भी कई परीक्षाओं के परिणाम नहीं आए हैं। प्रमुख सचिव ने बताया यूनिवर्सिटी द्वारा शैक्षणिक कैलेंडर का पालन नहीं किया जा रहा है। परीक्षा आगे बढ़ाई जा रही है और रिजल्ट समय पर घोषित नहीं किए जा रहे हैं। बिना राज्यपाल की अनुमति के परीक्षा आगे नहीं खिसकाने की हिदायत से इस बार पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा तय समय नवंबर में होने की आशंका बढ़ गई है।

सभी छात्रवृत्ति के आवेदन 5 अक्टूबर तक करें

प्रमुख सचिव ने वीसी में बताया कि काॅलेज से जुड़ी सभी छात्रवृत्तियों के आवेदन ऑनलाइन 5 अक्टूबर तक करें। इसमें विक्रमादित्य, अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक वर्ग छात्रवृत्ति शामिल हैं। गांव की बेटी योजना की छात्रवृत्ति के लिए पहले ऑफलाइन और फिर ऑनलाइन आवेदन करना है।

इन परीक्षाओं के रिजल्ट आना बाकी है

यूजी में दूसरे व चौथे सेमेस्टर, व पीजी में प्रथम सेमेस्टर के सभी विषय के रिजल्ट बाकी हैं। इसमें बीए,बीएससी, बी.कॉम, बीबीए, बीएससी विद कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बीएससी एन कम्प्यूटर साइंस, बायो टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी शामिल हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook