Advertisement

निरीक्षण में एक स्कूल बंद, छह शिक्षक गैर हाजिर थे

ग्वालियर. स्कूलों में हर बार निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिलने के बावजूद भी शिक्षकों की कार्यशैली में सुधार नहीं आ रहा है सोमवार को भी एक स्कूल बंद मिला जबकि छह शिक्षक विभिन्न स्कूलों से नदारद मिले। किसी भी अधिकारी का कोई खौफ शिक्षकों पर काम नहीं कर रहा है।
इसवजह से निरीक्षण औपचारिक रह गया है। हर बार शिक्षकों को नोटिस दिए जाते हैं मगर कार्रवाई कुछ नहीं।
सोमवार को भी जनशिक्षा केन्द्र मोहनगढ़ के प्रभारी अरविंद यादव और हाईस्कूल संकुल केन्द्र सिंघारन के प्रभारी संतोष जाटव ने चार स्कूलों का निरीक्षण किया तो प्राथमिक विद्यालय खेड़ा (नयागांव) बंद मिला और कई स्कूलों से शिक्षक नदारद मिले। इधर, टीम द्वारा अनुपस्थित मिले शिक्षकों के संबंध में नोटिस देकर आगामी कार्रवाई के लिए वरिष्ठों को प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही है।

ग्राम पलायछा पहुंची टीम ने माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। टीम के मुताबिक मनोज भार्गव दो दिन से अनुपस्थित मिले। कुढ़पार में शासकीय प्राथमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक गंधर्व रावत दो दिन से बिना सूचना केगैर हाजिर मिले। कुढ़पार स्थित माध्यमिक स्कूल के निरीक्षण में भी टीम को वहां पदस्थ शिक्षक ताराचंद माथुर 5 अक्टूबर से से गैर हाजिर मिले। बालकिशन रावत 15 अक्टूबर से नदारद हैं। अतिथि शिक्षक ताहिर खान लगातार चार दिन से अनपुस्थित मिले। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भी इनदिनों समय पर नहीं खुलता है। टीम को सुबह 11.50 बजे प्राथमिक स्कूल खेड़ा (नयागांव) बंद मिला। साथ ही यहां तैनात शिक्षक जरदान सिंह और मनोज दुबे भी अनुपस्थित मिले। इधर, 14 अक्टूबर को एसडीएम इकबाल मोहम्मद ने भितरवार के केरुआ शासकीय उमा विद्यालय का निरीक्षण किया था और जहां पर े 7 वरिष्ठ अध्यपक सहित सहायक अध्यापक नदारद मिले थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook