Advertisement

इस साल फिर 690 अतिशेष शिक्षकों का तबादला पड़ सकता है खटाई में

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद पिछली साल की तरह युक्ति-युक्तकरण का मामला खटाई में पड़ता दिख रहा है। प्रक्रिया शुरू होते ही मप्र संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संगठन डीईओ अरविंद चौरगड़े का तबादला कराने लामबंद हो गया है। शुक्रवार को संगठनों ने प्रक्रिया के बहिष्कार की सूचना देते हुए डीईओ की कार्यप्रणाली को तानाशाही बताया। इससे इस साल फिर 690 अतिशेष शिक्षकों का तबादला खटाई में पड़ता दिख रहा है।


तीन दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने 690 अतिशेष शिक्षकों की सूची तैयार कर पोर्टल पर अपलोड की है। 3 व 5 नवंबर को एसएनजी स्कूल में दावे-आपत्ति का समय निर्धारित किया है। इसके पहले ही शिक्षक संघ विरोध में उतर आए हैं।

शुक्रवार को मप्र संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संगठन के दिनेश चतुर्वेदी, भुवनेश्वर दुबे, अजय दुबे, अखिलेश दुबे, बलराम चौरे और उमेश ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने डीईओ चौरगड़े को युक्ति-युक्तकरण प्रक्रिया के सामूहिक बहिष्कार की लिखित सूचना दी। ज्ञापन में लिखा है कि आपके द्वारा अनीतिपूर्ण व अव्यवहारिक युक्ति युक्तकरण कर शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात किया है। शिक्षक हितैषी संगठन चाहते हैं कि प्रक्रिया का शासन की नीति के अनुसार पालन किया जाए। इससे व्यवस्था में सुधार होगा। लेकिन आपके द्वारा मनमानी की जा रही है। आपके डीईओ पद पर रहते हुए युक्ति युक्तकरण संभव नहीं है। मनमानी से शासन को क्षति पहुंच रही है। इसलिए आपका स्थानांतरण कर युक्ति युक्तकरण की मांग करते हैं। ज्ञापन की प्रति कमिश्नर-कलेक्टर को भी भेजी है।

दो नेताओं ने बनाया अखाड़ा

युक्ति युक्तकरण में दो कद्दावर नेताओं का शीतयुद्ध भी समाया हुआ है। हाल ही में शिक्षा विभाग में बाबूओं के तबादले से रुकने से राजनीति में उबाल आ गया है। दक्षिण दिशा के नेता बाबूओं के तबादले के पक्ष में थे। जबकि उत्तर दिशा के नेता तबादला नहीं होने देना चाहते थे। आखिरकार उत्तर दिशा के नेता का प्रेशर चल गया। इस कारण दक्षिण दिशा के नेताजी नाराज हो गए। अब वे डीईओ के रहते शिक्षकों की सूची जारी नहीं होने देना चाहते। इससे मामला फिर से उलझता दिख रहा है।

प्राचार्य-लेखापाल को नोटिस

युक्ति युक्तकरण में नियमों का पालन न करने पर डीईओ चौरगड़े ने शासकीय बालक उमावि इटारसी के प्राचार्य एके शुक्ला और लेखापाल हरीश पटेल को कार्रवाई संबंधी नोटिस जारी किया है। प्राचार्य को दो वेतनवृद्धि रोकने और लेखापाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का लेख है। 1 नवंबर तक दोनों से जवाब मांगा है।

नियमानुसार किया

युक्ति युक्तकरण की प्रक्रिया नियमानुसार ही की जा रही है। शैक्षणिक व्यवस्था को ध्यान में रखकर ही कार्य किया जा रहा है। मनमानी और तानाशाही नहीं की बात सही नहीं है। अरविंद चौरगड़े, डीईओ होशंगाबाद

संविदा शिक्षकों के संविलियन से फिर सूची गड़बड़ाएगी

डीईओ ने नियमों को ताक पर रखकर अतिशेष सूची बनाई है। इसलिए बहिष्कार कर रहे हैं। 2013 में 27 स्कूलों के युक्ति युक्तकरण होने के बाद भी करीब 100 शिक्षकों को नई शालाओं में नहीं भेजा। शिक्षकों के मामलों में अन्य आदेशों का पालन भी नहीं किया। संविदा शिक्षकों के संविलियन से फिर सूची गड़बड़ाएगी। दिनेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष मप्र तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ

365 संविदा शिक्षकों का संविलयन

शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में संविलयन कर दिवाली का तोहफा दे दिया। इसमें वर्ग तीन के 333 संविदा शिक्षकों को सहायक अध्यापक बनाया है। वर्ग दो के 28 संविदा शिक्षकों को अध्यापक और वर्ग एक के 4 शिक्षकों को वरिष्ठ अध्यापक के रूप में संविलियन किया है। जिला पंचायत सीईओ अभिजीत अग्रवाल की स्वीकृति के बाद सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी। शिक्षकों के वेतनमान में वृद्धि होगी। अध्यापक संघ जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने बताया इससे संविदा शिक्षकों में खुशी का माहौल है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook