Recent

Recent News

डीपीसी ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले शिक्षक

भास्कर संवाददाता| छतरपुर राजनगर और बिजावर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण डीपीसी सुरेंद्र सक्सेना द्वारा गुरुवार को किया गया। इसमें कई स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित मिले, तो कई स्कूलों में खामियां सामने आई।
इससे डीपीसी सक्सेना ने नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई और व्यवस्था दुरुस्त करने को निर्देशित किया। एपीसी प्रदीप कुमार खरे सहित मनीष कुमार जैन साथ में थे।

गौरतलब है कि कलेक्टर रमेश भंडारी के निर्देशन में जिला परियोजन समन्वयक द्वारा यह निरीक्षण कार्य किया गया, जिसमें प्राइमरी स्कूल गंज में शाला प्रभारी रेखा श्रीवास्तव सहायक शिक्षक और दुर्गा प्रसाद अहिरवार सहायक अध्यापक साढ़े 11 बजे अनुपस्थित पाए गए। वहीं स्कूल के सामने गहरी नाली निर्माण सरपंच द्वारा किया गया, जिसे ठीक से ढकने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव को दिए गए। इसके अलावा राजनगर विकासखंड के प्राइमरी स्कूल ओट में पदस्थ भगवती प्रजापति अनुपस्थित पाई गई। वहीं प्राइमरी स्कूल आदिवासी पुरवा में सहायक अध्यापक गोकुल प्रसाद अहिरवार बगैर सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

इसी तरह प्राइमरी और मिडिल स्कूल ओट, प्राइमरी स्कूल शहपुरा, मिडिल स्कूल कुपी, प्राइमरी और मिडिल स्कूल मोतीगढ़, का निरीक्षण किया गया, जहां पर स्कूल के संचालन में सुधार के साथ-साथ अध्यापन कार्य ठीक से कराने के निर्देश दिए गए।

डीपीसी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय किशनगढ़ का निरीक्षण किया, जिसमें दर्ज संख्या 150 है और उपस्थित महज 125 छात्राएं मिली। इसको लेकर डीपीसी ने नाराजगी जाहिर की। वहीं यहां पर पानी की व्यवस्था भी उचित नहीं दिखाई दी। इन्हें सभी व्यवस्थाएं सुधारने के लिए तीन दिनों का समय दिया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए, जिसका जबाब संतोषजनक न होने की स्थिति में कार्रवाई प्रस्तुत की जाएगी।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();