Advertisement

प्रशिक्षण में 60 में से सिर्फ 42 शिक्षक ही हुए शामिल

राजगढ़. बच्चों की सेहत को बनाए रखने के लिए स्कूलों में योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले जो शिक्षक बच्चों को योग सिखाएंगे उन्हें तीन घंटे का योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

चार दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को स्टेडियम के सेमीनार हॉल में शुरू हुआ। पहले दिन ही शिक्षकों की निर्धारित संख्या में से काफी कम शिक्षक पहुंचे। तीन बजे से शुरू हुए प्रथम सत्र में 60 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना था। लेकिन 42 ही शामिल हुए। ऐसे में छूटे हुए शिक्षकों को दूसरे सत्र में प्रशिक्षण दिया जा सकता है, लेकिन यदि चारों दिन अनुपस्थित रहते है तो उनके खिलाफ अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

स्कूलों में शुरू होने वाला योग बच्चे किसी भी वेशभूषा में आसानी से कर सके। इसके लिए योग के साधे आशन बताए जाएंगे। यही कारण है कि योग के इस प्रशिक्षण को उपयोग नाम दिया गया है। जिसमें पहले चरण में सभी स्कूलों से दो-दो शिक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। योग प्रशिक्षण में 178 स्कूलों के 346 शिक्षक प्रशिक्षण में भाग ले रहे है। तीन-तीन घंटे के इस प्रशिक्षण के हर बैच में 60 शिक्षक शामिल होंगे। उन्हें ईसा फाउनडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook