Advertisement

35 संविदा शिक्षक अध्यापक बनाए गए

झाबुआ |जिले की अलग-अलग संस्थाओं में कार्यरत 35 संविदा शिक्षकों का पात्रता के आधार पर सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर ने अध्यापक संवर्ग में संविलयन करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें से तीन संविदा शिक्षक वर्ग दो को अध्यापक और 32 संविदा शिक्षक वर्ग तीन को सहायक अध्यापक संवर्ग में शामिल किया गया है।
वर्ग दो से अध्यापक पद पर ये हुए चयनित-सुनीता अजनार, नीलेशसिंह वाखला व भावना नरगांवे। वर्ग तीन से सहायक अध्यापक में इनका चयन हुआ - पांगला कालू बारिया, लक्ष्मी राठौर, राजमल भूरिया, अनिता मेड़ा, ललित भूरिया, सेलिन डामोर, संगीता गामड़, पृथ्वीसिंह भाबर, रतनसिंह परमार, अंजुला बारिया, दिवासिंह मेड़ा, सजनी डामोर, कामेरी मावी, प्रेमिला गणावा, सबु डामोर, गोरती पणदा, कमलसिंह अमलियार, भावचंद मईड़ा, अनिता डामोर, धुलिया कटारा, पार्वती कटारा, अनिता वसुनिया, कमला डामोर, खीमचंद भूरिया, सुजाता निनामा, प्रेमसिंह यादव, भेरूलाल हटीला, संगीता डूडवे, दलसिंह बघेल, कलावती भूरिया, बाबूलाल डामोर, रामचंद्र डामर।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook