छिंदवाड़ा .
माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा में जिले के स्कूलों के
प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है। इसके अनुसार जिले के 228
स्कूलों में से सिर्फ पांच ही ऐसे हैं जिनका शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।
जबकि 15 स्कूल 30 प्रतिशत का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
उपरोक्त रिपोर्ट में एक स्कूल तो एेसा भी शामिल है, जिसमें दर्ज दस विद्यार्थियों में से एक भी सफल नहीं हो सका है।
संतोषजनक परिणाम न लाने वाले स्कूलों पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा। गौरतलब हो कि माशिमं द्वारा हाल ही में घोषित हुए हाई स्कूल परीक्षा के वार्षिक परिणाम में जिले को सम्भाग में दूसरा स्थान मिला था। जिले का 60.92 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। परीक्षा में शामिल 25225 विद्यार्थियों में से 3843 परीक्षार्थी असफल हुए थे।
शतप्रतिशत परिणाम लाने वाले स्कूल
1. शासकीय नवीन कन्या हाईस्कूल उमरेठ परासिया, जिसमें 23 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 11 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
2. शासकीय हाईस्कूल दरबई परासिया जिसमें 15 प्रतिशत प्रथम श्रेणी, 10 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
3. शास. हाई स्कूल आमाझिरी चौरई जिसमें7 प्रतिशत प्रथम श्रेणी तथा 6 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
4. शासकीय उमावि सिराठा पांढुर्ना जिसमें 45 प्रतिशत प्रथम श्रेणी तथा 8 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
5. शास. उर्दू उमावि सौंसर जिसमें एक प्रतिशत प्रथम, तीन प्रतिशत द्वितीय तथा एक प्रतिशत तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इन स्कूलों को जारी होगा नोटिस
जिला शिक्षाधिकारी अरुण इंगले ने बताया कि जिले के जिन स्कूलों का प्रदर्शन 25 प्रतिशत से कम रहा है, उन स्कूलों के प्राचार्य को नोटिस जारी किया जाएगा। रिपोर्ट कार्ड के अनुसार जिले के 13 स्कूल ऐसे हैं, जिनके 25 तथा इससे कम फीसदी परिणाम आए हंै। इन स्कूलों में सौंसर विकासखंड के शास. हाईस्कूल मर्राम (25 प्रतिशत), पांढुर्ना विखं के शास. हाईस्कूल लांघा (22.50 प्रतिशत), परासिया विखं के शासकीय हाईस्कूल कोहका (20.45 प्रतिशत), अमरवाड़ा विखं के शास. हाईस्कूल खामीहीरा (20 प्रतिशत), सौंसर विखं के शास. उमावि कोपरवाड़ी कला (20 प्रतिशत), अमरवाड़ा विखं के शास. हाई स्कूल उमरिया (20 प्रतिशत), अमरवाड़ा विखं के शास. हाईस्कूल धनसवाड़ा (14.47 प्रतिशत), परासिया विखं के शास. हाईस्कूल डुंगरिया तीतरा (14.29 प्रतिशत), अमरवाड़ा के विखं के शास. उमावि पौनार (14.17 प्रतिशत), मोहखेड़ विखं के शास. हाईस्कूल हीरावाड़ी (13.04 प्रतिशत), अमरवाड़ा विखं के शास. सीनियर बेसिक हाईस्कूल (9.64 प्रतिशत), मोहखेड़ विखं के शास. हाईस्कूल बीजागोरा (6.25 प्रतिशत) तथा मोहखेड़ विखं के शास. हाईस्कूल धगडिया (00 प्रतिशत) शामिल हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
उपरोक्त रिपोर्ट में एक स्कूल तो एेसा भी शामिल है, जिसमें दर्ज दस विद्यार्थियों में से एक भी सफल नहीं हो सका है।
संतोषजनक परिणाम न लाने वाले स्कूलों पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा। गौरतलब हो कि माशिमं द्वारा हाल ही में घोषित हुए हाई स्कूल परीक्षा के वार्षिक परिणाम में जिले को सम्भाग में दूसरा स्थान मिला था। जिले का 60.92 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। परीक्षा में शामिल 25225 विद्यार्थियों में से 3843 परीक्षार्थी असफल हुए थे।
शतप्रतिशत परिणाम लाने वाले स्कूल
1. शासकीय नवीन कन्या हाईस्कूल उमरेठ परासिया, जिसमें 23 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 11 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
2. शासकीय हाईस्कूल दरबई परासिया जिसमें 15 प्रतिशत प्रथम श्रेणी, 10 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
3. शास. हाई स्कूल आमाझिरी चौरई जिसमें7 प्रतिशत प्रथम श्रेणी तथा 6 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
4. शासकीय उमावि सिराठा पांढुर्ना जिसमें 45 प्रतिशत प्रथम श्रेणी तथा 8 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
5. शास. उर्दू उमावि सौंसर जिसमें एक प्रतिशत प्रथम, तीन प्रतिशत द्वितीय तथा एक प्रतिशत तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
इन स्कूलों को जारी होगा नोटिस
जिला शिक्षाधिकारी अरुण इंगले ने बताया कि जिले के जिन स्कूलों का प्रदर्शन 25 प्रतिशत से कम रहा है, उन स्कूलों के प्राचार्य को नोटिस जारी किया जाएगा। रिपोर्ट कार्ड के अनुसार जिले के 13 स्कूल ऐसे हैं, जिनके 25 तथा इससे कम फीसदी परिणाम आए हंै। इन स्कूलों में सौंसर विकासखंड के शास. हाईस्कूल मर्राम (25 प्रतिशत), पांढुर्ना विखं के शास. हाईस्कूल लांघा (22.50 प्रतिशत), परासिया विखं के शासकीय हाईस्कूल कोहका (20.45 प्रतिशत), अमरवाड़ा विखं के शास. हाईस्कूल खामीहीरा (20 प्रतिशत), सौंसर विखं के शास. उमावि कोपरवाड़ी कला (20 प्रतिशत), अमरवाड़ा विखं के शास. हाई स्कूल उमरिया (20 प्रतिशत), अमरवाड़ा विखं के शास. हाईस्कूल धनसवाड़ा (14.47 प्रतिशत), परासिया विखं के शास. हाईस्कूल डुंगरिया तीतरा (14.29 प्रतिशत), अमरवाड़ा के विखं के शास. उमावि पौनार (14.17 प्रतिशत), मोहखेड़ विखं के शास. हाईस्कूल हीरावाड़ी (13.04 प्रतिशत), अमरवाड़ा विखं के शास. सीनियर बेसिक हाईस्कूल (9.64 प्रतिशत), मोहखेड़ विखं के शास. हाईस्कूल बीजागोरा (6.25 प्रतिशत) तथा मोहखेड़ विखं के शास. हाईस्कूल धगडिया (00 प्रतिशत) शामिल हैं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC