नागदा.आगामी
20 जून को कक्षा 6वीं में प्रवेश लेने वाली लाड़लियों को 2 हजार रुपए की
राशि मिलेगी। योजना का लाभ उन बालिकाओं को मिलेगा जिनका नाम लाड़ली लक्ष्मी
योजना में दर्ज है। दरअसल प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना वर्ष 2006 से
शुरू हुई थी। इससे पहले बालिका के 18 साल होने पर एकमुश्त राशि एक लाख रुपए
दिए जाने की योजना थी , लेकिन महिला बाल विकास विभाग मंत्रालय ने योजना
में अब संशोधन कर राशि को हिस्सों में दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस
प्रकार होगा वितरण: हाल ही में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक बैठक
में निर्णय लिया गया कि लाड़लियों को राशि का वितरण किश्तों में दिया जाए।
जिसकी पहली किश्त 2 हजार रुपए 20 जून तक कक्षा 6वीं में जाने वाली बालिकाओं
के खातों में भेजी जाएगी। दूसरी किश्त 4 हजार रुपए की होगी जो कक्षा 9वीं व
कक्षा 11वीं और 12वीं में 6-6 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं 21 साल पूरे होने
पर बालिकाओं को एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
यह
दस्तावेज देना होंगे: महिला एवं बाल विकास योजना का लाभ दिलवाने के लिए
शिक्षा विभाग की मदद भी लेगा। विभाग शिक्षा विभाग की मदद से बालिकाओं की
जानकारी जुटा रहा है। जिसमें बालिकाओं के आधार कार्ड नंबर, समग्री आईडी,
स्कूल का नाम, स्कूल का डाक कोड, बैंक का नाम, बैंक में माता या पिता के
साथ बालिका का खाता नंबर एवं बैंक ओआईएफसी कोड मांगा है।
ये है योजना
प्रदेश
में बालिकाओं के लिंगानुपात को बढ़ावा देने के लिए महिला एवं बाल विकास
विभाग ने वर्ष एक जनवरी 2006 में लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की थी। जिसके
अंतर्गत जन्म लेने वाली बालिकाओं के नाम लाड़ली लक्ष्मी योजना में दर्ज किए
जाते हैं। वहीं बालिका की उम्र 18 वर्ष होने पर विभाग की ओर से उन्हें एक
लाख रुपए की राशि दी जाती है। लेकिन योजना में परिवर्तन कर अब बालिकाओं को
यह राशि किश्तों में दी जाएगी।
900 को मिलेगी राशि
महिला
बाल विकास विभाग भोपाल ने सभी जिलों से लाड़ली लक्ष्मी योजना के नामों की
सूची मांगी है। उज्जैन जिले में 2109 बालिकाएं योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड
है। जिनमें से 900 बालिकाएं कक्षा 5वीं में उत्र्तीण हुई है।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC