मुरैना। एसटीएफ ने पिछले दिनों रामपुर के अनिल व ऋषि चतुर्वेदी को फर्जी मार्कशीट से भर्ती होने के मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों शिक्षकों के दस्तावेज वेरीफिकेशन रिपोर्ट को निगेटिव से पॉजीटिव करने में सहयोग करने वाले तीसरे शिक्षक को भी गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के आईजी कमल मौर्य ने बताया कि अनिल व ऋषि चतुर्वेदी की मार्कशीट को वेरीफिकेशन के लिए भोपाल बोर्ड भेजा गया था। बोर्ड से रिपोर्ट निगेटिव यानी उनकी मार्कशीट का फर्जी बता दिया गया था। जब रिपोर्ट रामपुर के स्कूल में आई तो उस दिन प्राचार्य स्कूल में नहीं थे। स्कूल में पदस्थ संविदा शिक्षक वर्ग दो नई बस्ती आंतरी निवासी मुकेश पुत्र शिवचरण शाक्य ने रिपोर्ट के लिफाफेको खोल लिया। जब उसने रिपोर्ट को निगेटिव देखा तो अनिल व ऋषि को सूचना दे दी। साथ ही दोनों से मिलकर मुकेश ने रिपोर्ट को पॉजीटिव कर दिया। इस मामले में आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर उसे सोमवार को जेल भेजा गया है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC